Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

नरेश अग्रवाल का बयान, नेता जी ऐसे कभी नहीं थे

2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी को रोकने के लिए सपा और बसपा ने मिलकर गठबंधन का फार्मूला तैयार करना शुरू कर दिया है। हालाँकि इसका अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन भाजपा नेतृत्व ने इस गठबंधन पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सपा के कद्दावर नेता रह चुके और पूर्व राज्य सभा सांसद नरेश अग्रवाल ने हरदोई में अपने आवास पर प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने सपा और बसपा पर जमकर हमला किया। इसके अलावा उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर भी बड़ा बयान दिया।

नरेश अग्रवाल ने बोला हमला :

हरदोई में पूर्व राज्य सभा सांसद नरेश अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर पर हमला बोला। पूर्व सपा नेता ने कहा कि बसपा के आगे सपा समर्पित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अब सपा सिर्फ मुकेश अंबानी व फिल्मी दुनिया की होकर रह गयी है। समाजवाद और लोहिया के सिद्धांतों से सपा हट चुकी है। गठबंधन पर नरेश अग्रवाल ने हमला बोलते हुए कहा कि आखिर गठबंधन का पीएम उम्मीदवार कौन होगा, ये भी तो तय होना चाहिए।

बसपा सुप्रीमों मायावती पर उन्होंने कहा कि मायावती का बयान मजबूर है। उनमें अभी से बौखलाहट दिख रही है। गठबंधन वाले ऐसा सोंचेंगे तो देश किस दिशा में ले जाएंगे। नरेश अग्रवाल ने कहा कि 2019 में जनता मोदी को फिर पीएम बनाएगी। इमरान खान को पीएम बनने पर बधाई देते हुए कहा कि वे अगर पाक के पीएम बने तो बधाई। पाक से दोस्ताना रिश्ते रखे जायेंगे।

मुलायम सिंह पर बोले नरेश अग्रवाल :

सपा के पूर्व कदावर नेता और वर्तमान में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि गठबंधन में आकर सपा ने बसपा के आगे समर्पण कर दिया गया है। सपा जिस तरह से बसपा के हिसाब से चल रही, उसके पीछे बिना संघर्ष के सफलता पाने का मकसद है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने कभी भी बसपा के आगे समर्पण नहीं किया था। नरेश अग्रवाल के इस बयान से वे सीधे तौर पर सपा के राष्ट्रीय नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं।

Related posts

25 pictures showing negligence of LMRC that took student’s life

Minni Dixit
7 years ago

40 IAS: चलो बुलावा आया है, ट्रेनिंग पर बुलाया है!

Divyang Dixit
7 years ago

UP Board Exam Result 2019: Class 10, 12 results to Be Declared on the Same Day Online

Desk
5 years ago
Exit mobile version