उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी ने बीते 10 मई को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बाहर का रास्ता दिखा दिया था, निष्कासन के दौरान बसपा ने नसीमुद्दीन पर यूपी चुनाव में पैसा खाने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था।

नसीमुद्दीन ने बुलाई समर्थकों की बैठक:

  • बसपा से निष्कासित किये जाने के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बुधवार 17 मई को बैठक बुलाई है।
  • बैठक में नसीमुद्दीन सिद्दीकी के सभी समर्थक मौजूद रहेंगे।
  • साथ ही बैठक में बसपा से निकाले गए नेता भी मौजूद रहेंगे।
  • बैठक का आयोजन नसीमुद्दीन सिद्दीकी के कैंट स्थित आवास पर शाम 5 बजे किया गया है।
  • नसीमुद्दीन सिद्दीकी बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ आगे की रणनीति तय करेंगे।
  • बैठक में पैनल और कोर ग्रुप का गठन भी किया जायेगा।
  • साथ ही साथ बैठक में बसपा और मायावती पर नए हमलों की रणनीति बनेगी।
  • सूत्रों की मानें तो नसीमुद्दीन सिद्दीकी बसपा की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।

बसपा सुप्रीमो के किये थे ऑडियो लीक:

  • पार्टी से निकाले जाने के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने 11 मई को प्रेस कांफ्रेंस कर बसपा सुप्रीमो पर गंभीर आरोप लगाये थे।
  • इतना ही नहीं नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बसपा सुप्रीमो से बातचीत के कुछ ऑडियो भी लीक किये थे।
  • जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने नसीमुद्दीन को ब्लैकमेलर तक कह दिया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें