उत्तर प्रदेश कि योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा का कितना ही दावे क्यों न कर ले, लेकिन ज़मीनी हकीकत ने सरकार के इन दावों की पोल खोल कर रख दी है. प्रदेश के हालत अब इस कदर बदतर हो चले हैं की ऑफिस की महिलाऐं और स्कूल के छात्राएं ही नही बल्कि राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी और उसका परिवार भी खुद को सुरक्षित महसूस नही कर रहा है. ताज़ा मामला ताजनगरी आगरा का है जहाँ राष्ट्रीय स्तर की वेट लिफ्टर बेटी और उसका परिवार शोहदों के आतंक से खुद को घर में कैद रहने को मजबूर है.

न्याय के लिए अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही देश की ये बेटी-

  • योगी सरकार के आते ही भले ही एंटी रोमियो दल का गठन कर लिया गया हो.
  • लेकिन सच्चाई ये है की इसके बाद भी बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस नही कर रही हैं.
  • ताज़ा मामला ताजनगरी आगरा के शाहगंज क्षेत्र का है.
  • जहाँ राष्ट्रीय स्तर की एक वेट लिफ्टर बेटी का परिवार शोहदों के आतंक से घर मे कैद होने को मजबूर है.
  • बता दें कि हिना उस्मानी 52 किग्रा में नेशनल लेवल वेट लिफ्टर है.
  • जो की नेशनल और यू पी खेल चुकी है.
  • बता दे कि 30 मई को हिना की माँ और दो भाई घर के किसी काम से बाहर गए निकले थे.
  • इस दौरान कुछ शोहदों ने उनके ऊपर अश्लील टिप्पणी की.
  • जिसके बाद हिना के परिवार ने अश्लील टिप्पणी करने वाले आरोपी संजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया.
  • लेकिन इस दौरान आरोपी की तरफ से भी परिवार वालों पर काउंटर FIR दर्ज कराइ गई.
  • जिसमे इस परिवार पर शोहदों ने लूट का मुकदमा कराया है.
  • बात दें की आरोपी द्वारा इस परिवार पर हमला भी किया जा चूका है
  • जिसके बाद अब हिना और उसका परिवार न्याय के लिए अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है.
  • लकिन उन्हें अभी तक न्याय नही मिल पाया है.

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें