Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुजफ्फरनगर: किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने CM योगी को बताया हकीम

National President of Kisan Union called CM Yogi hakeem

National President of Kisan Union called CM Yogi hakeem

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में बीते दिन एक कार्यक्रम में शामिल हुए भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार बी.एम सिंह ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के गन्ने की खेती से डायबटीज होने वाले बयान पर पलटवार किया.   

राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार बी एम सिंह का बयान:

बीते दिनों मुजफ्फरनगर जिले में भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार बी एम सिंह एक कार्यक्रम में सिरकत करने पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने जनपद बागपत में हुई मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की रैली के दौरान दिए गए भाषण पर पर जमकर तंज कसा.

सीएम योगी के डायबटीज़ वाले बयान पर हमला:

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत रैली में अपने संबोधन में कहा था कि गन्ने की अधिक पैदावार से डायबटीज के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।  इसलिए किसानों को गन्ने की फसल को छोड़कर अन्य फसलों पर भी ध्यान देना चाहिए।

सीएम योगी को बताया हकीम:

मुख्यमंत्री के इसी बयान को आड़े हाथों लेते हुए किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम तो उनको महंत सोचते थे, पर वो तो बहुत बड़े हकीम निकले.

उन्होंने कहा कि हमारे गाँव में लोग बूरा (पिसी चीनी) और घी खा खा कर 100 के हो गये लेकिन कभी किसी को डायबटीज की शिकायत नहीं हुई.

बीएम सिंह ने कहा कि आज अगर एक आदमी को पीलिया होता है, तो उसको गन्ने का रस दिया जाता है. अल्जाइमर जैसी दिमाग की बीमारी के लिए भी अमेरिका तक में गन्ने का रस दिया जाता जाता है.

उन्होंने कहा कि ‘नाच न जाने आंगन टेढ़ा।’

भुगतान नहीं कर पाए तो बोले गन्ना छोड़ दो:

सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि 14 दिन में गन्ना भुगतान करेंगे, नहीं दे पाए तो बोल रहे हैं गन्ना छोड़ दो.

पेमेंट की बात पर डायबटीज की बात करते है लेकिन पाकिस्तान से जो चीनी मंगवाई है क्या वो शुगर फ्री है?

उन्होंने ये भी कहा कि अगर डॉयबटीज होती है तो वो मिठाई और चॉकलेट से होती है। ये सब दूध से बनते हैं , कल मोदी जी फरमान दे देंगे कि दूध बंद कर दो.

जिस दूध से आज 85 फीसदी लोगो की जिंदगी चल रही है. उसे भी बंद करवा देंगे क्या?

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

Related posts

PWD समेत 5 विभागों की प्रेजेंटेशन देखेंगे CM योगी आदित्यनाथ!

Divyang Dixit
8 years ago

बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी लखीमपुर में करेंगे जनसभा!

Divyang Dixit
8 years ago

प्रधानमंत्री मोदी बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से कर रहे हैं सम्मानित!

Prashasti Pathak
8 years ago
Exit mobile version