नौहझील पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, मुबारकपुर में हुई 10 लाख की चोरी का किया खुलासा, चार चोरों से माल बरामद कर भेजा जेल|

मथुरा-

नौहझील पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, मुबारकपुर में हुई 10 लाख की चोरी का किया खुलासा, चार चोरों से माल बरामद कर भेजा जेल|

नौहझील थाना क्षेत्र के गाँव मुबारकपुर में 2 अप्रैल की रात को लगभग 10 लाख की नगदी जेवर सहित सामान की चोरी हुई थी| नौहझील पुलिस ने मुबारिक पुर निवासी धर्मवीर शर्मा के यहां हुई चोरी की घटना का अनावरण करते हुए 4 लोगों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ कर इनकी निशानदेही से नकदी बरामद की गई वहीं जेवर नौहझील में सुनार की दुकान पर बेच दिया गया था| पकड़े गये चोर विवेक पुत्र भूदेव, लव कुश पुत्र गोपाल, हेमेंद्र पुत्र मूलचंद, आशु पुत्र मुकेश मुबारक पुर निवासी हैं| उनसे माल भी बरामद किया गया है| एसपी देहात श्रीश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि नौहझील पुलिस ने 2 अप्रैल को हुई चोरी का खुलासा करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 16000 की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं| चोरों को कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है|

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें