मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रॉजेक्ट आगरा-एक्सप्रेस वे के उद्घाटन से पहले लखनऊ लौटते वक्त सड़क हादसे में घायल हुए मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के ड्राइवर रामसुन्दर पांडेय की हालत हालत में पहले से काफी सुधार है। रामसुंदर के छोटे भाई नन्द कुमार पाण्डेय ने बताया डॉक्टर उनके भाई की हालत में पिछले तीन दिनों से काफी सुधार हुआ है। वह आंखे खोलने लगे हैं और लोगों को पहचानने भी लगे हैं। डॉक्टर उनका बेहतर इलाज कर रहे हैं लेकिन अभी उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है। उन्हें मशीन द्वारा सांस पहुंचाई जा रही है फिलहाल ट्रामा सेंटर के थर्ड फ्लोर क्रिटिकल केयर यूनिट में उनका इलाज चल रहा है।

खुद से सांस लेने में असमर्थ

  • रामसुंदर के भाई नन्द कुमार पाण्डेय के मुताबिक अब डॉक्टर उन्हें बाहर की दवाएं नहीं लिख रहे हैं।
  • उनका कहना है कि केजीएमयू के डॉक्टरों के इलाज से संतुष्ट हैं।
  • अब उनके भाई आंखे भी खोलने लगे हैं और मुंह भी खोलने लगे हैं साथ ही लोगों की पहचान भी करने लगे हैं।
  • उन्होंने बताया कि उनके भाई के सिर, छाती और पेट में गंभीर चोटें आई हैं।
  • उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने 10 मिनट के लिए उनके गले से सांस की मशीन निकाली थी लेकिन वह खुद सांस लेने में असमर्थ हैं।

आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ था सड़क हादसा

  • पिछले 18 नवंबर को ट्रायल के लिए इस हाईवे पर फाईटर प्लेन को उतारा गया था।
  • कार्यक्रम से लौटते समय उन्नाव के हसनगंज इलाके में कानपुर में रहने वाले एक शख्स की कार ने सहगल के काफिले में सेंध लगाकर सामने से टक्कर मार दी।
  • इस भीषण हादसे में परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत सहगल उनके ड्राईवर सुन्दर पांडेय सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
  • सहगल का मेदांता में इलाज चल रहा है।
  • जबकि अन्य सभी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें