हिन्दू धर्म का पवित्र और खास त्यौहार नवरात्रि होता है। इस त्यौहार पर मंदिरों में लाखों की तादात में भक्त दुर्गा मां के दर्शन करने जाते हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए सीएम आदित्यनाथ योगी ने प्रशासन को सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश जारी किये हैं।
असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखने के निर्देश
- मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी निर्देशों में कहा गया है कि प्रदेश के सभी जिलों में श्रद्धालुओं को नवरात्रि के दौरान सभी आवस्यक जन सुविधाएं दी जाएं।
- नवरात्रि के अवसर पर असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखते हुए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की जाये।
- इसके अलावा राम नवमी को ध्यान में रखते हुए राम जन्म भूमि अयोध्या में खास सुरक्षा का इंतजाम किया जाये।
- सीएम ने कहा है कि नवरात्रि के दौरान किसी भी प्रकार की प्रशासनिक अमले की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।
सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे प्रसिद्ध मंदिर
- उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक जावीद अहमद ने प्रदेश के सभी जिलों के कप्तानों को निर्देश जारी किये हैं।
- डीजीपी ने कहा है कि अगर किसी भी जिले में लापरवाही हुई तो कप्तान और थानेदार नपेंगे।
- प्रमुख मंदिरों के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे, इनके जरिये मंदिर परिसर और मंदिर मार्ग की निगरानी की जाएगी।
मंदिरों के आसपास होगी चेकिंग
- डीजीपी ने कहा है कि नवरात्रि के दौरान मंदिरों के आसपास एक विशेष चेकिंग अभियान ‘सेबोटाज’ चलाया जायेगा।
- सिविल ड्रेस में पुलिस के अलावा महिला पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगीं।
- महिला पुलिस स्कवॉड छेड़छाड़, चेन स्नैचिंग करने वालों पर विशेष नजर रखेंगीं।
- धार्मिक स्थल पर गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर
- डीजीपी जावीद अहमद ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है।
- आपत्तिजनक और भड़काऊ साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
- उन्होंने अपील की है कि अलावा धार्मिक जुलूस निकलने वाले मार्गों पर उत्तेजक नारेबाजी ना की जाये।
- धार्मिक पर्व को शांति पूर्वक मनायें।
- उन्होंने बताया कि नवरात्रि को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल के अलावा नदी के आसपास गोताखोरों के अलावा जल पुलिस भी तैनात की गई है।
- ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना घट सके।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Ayodhya
#CCTV
#Chain Snatching
#civil dress
#CM adityanath yogi
#DG
#Durga Mata
#Famous Temple
#Javid Ahmad
#Navratri 2017
#Offensive Post
#prasiddh mandir
#Ram Mandir
#Security
#social media
#Special checking campaign 'Sebotage'jal police
#Squad
#tampering
#Water Police
#Women Police
#अयोध्या
#आपत्तिजनक पोस्ट
#चेन स्नैचिंग
#छेड़छाड़
#जल पुलिस
#जावीद अहमद
#दुर्गा मां
#नवरात्रि 2017
#प्रसिद्ध मंदिर
#महानिदेशक
#महिला पुलिस
#राम मंदिर
#विशेष चेकिंग अभियान 'सेबोटाज'
#सिविल ड्रेस
#सीएम आदित्यनाथ योगी
#सीसीटीवी
#सुरक्षा-व्यवस्था
#सोशल मीडिया
#स्कवॉड
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.