नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. आज माँ दुर्गा के उपवास का तीसरा दिन और नवरात्रि में माँ चंद्रघंटा की आराधना का दिन हैं. वहीं 18 अक्टूबर को नवमी है.

जहाँ घरों और मंदिरों में माँ के भजनों और पूजा अर्चना का माहौल बना हुआ है, वहीं राजधानी लखनऊ के कई स्थानों पर दुर्गा पूजा के पंडाल भी सज गये हैं.

माँ दुर्गा की भव्य और मन मोह लेने वाली प्रतिमाएं भी पंडालों में पहुँच चुकी हैं. इन पंडालों की भव्य आरती में शामिल होने के लिए साल भर माँ के भक्त इंतज़ार करते हैं.

देखें कहाँ और कितनी अद्भुत हैं माँ की छवि:

लखनऊ में लगा माँ दुर्गा का पंडाल
माँ की भव्य प्रतिमा.
भूतनाथ बाजार में लगा पंडाल.

 

तैयारियों में जुटे कारीगर
सजने लगी माँ दुर्गा की प्रतिमाएं.
अष्ट भुजा माता के दर्शन के लिए भक्तों में उत्सुकता.
पंडालों के लिए कई प्रतिमाएं तैयार
ममता मयी और ऊर्जा से भरी दुर्गा माँ की प्रतिमा.
नवरात्री के नौ दिन माँ की भव्य अराधना के लिए खास
माँ की सुंदर प्रतिमा.
माँ भगवती के रूप
दुष्टों का विनाश करने वाली माँ जगदंबिका

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें