मेट्रो के प्रबंध निदेशक व डायरेक्टर ने आज प्रातः 9:30 बजे (Nawawi culture) चारबाग मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 से निरीक्षण करना शुरू किया। जिसमें उन्होने सर्वप्रथम आरसीटीएम मशीन पर लाइन में लगे यात्रियों से बात की और सभी ने टिकट लेने के लिए मशीन को एक आसान जरिया बताया। उन्होंने गोस्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करने का सबसे सरल माध्यम भी बताया।

LMRC Kumar keshav

एक क्लिक पर जानें लखनऊ मेट्रो का पूरा सफर, राजनाथ सिंह 5 सितंबर को करेंगे उद्घाटन

सुरक्षा कर्मियों से भी लिया जायजा

  • मेट्रो के एमडी कुमार केशव ने स्टेशन की सुरक्षा मे तैनात जी4एस और पीएसी के जवानों से सुरक्षा की दृष्टि से सभी पहलूओं को भी पूछा और उनसे जानकारी ली।
  • वहीं रवाना होने वाली ट्रांसपोर्ट नगर की मेट्रो में एमडी व डायरेक्टर सवार होकर ट्रेन में बैठे यात्रियों से मेट्रो के बारे मेे पूछा।

LMRC Kumar keshav

  • जिसमें एक परिवार में मेट्रो की तारीफ करते हुए कहा कि जहां हम पहले चारबाग से ट्रांसपोर्टनगर की तरफ सड़क मार्ग से जाते थे तो काफी समय लगता था।
  • वहीं मेट्रो के चलने से अब समय की बचत के साथ सुरक्षित व वातानुकुलित यात्रा करने को मिल रहा है।
  • इसके लिए हम एलएमआरसी के सभी टीम को शुक्रिया अदा करते हैं।

लखनऊ मेट्रो का गो स्मार्ट कार्ड पाकर खिले चेहरे

LMRC Kumar keshav

देखने को मिली लखनवी तहजीब

  • वहीं दूसरी ओर लखनवी तहजीब भी देखने को मिली।
  • जब दो महिलाएं मवैया से मेट्रो रेल में सवार हुई तो ट्रेन में काफी भीड़ थी।
  • वहीं दो युवक अविरल जोकि एलएलबी लखनऊ यूनिर्वसिटी का छात्र व आनंद मासकाॅम का छात्र थे।
  • जिन्होंने अपनी सीट से उठकर उन दोनों महिलाओ को बैठने के लिए कहा।

LMRC Kumar keshav

  • वहीं पास मे खड़े मेट्रो एमडी ने जब ये देखा तो उन्होने स्वयं उन छात्रों के साथ फोटो खिचवाई और उनके अच्छे भविष्य की कामना की।
  • साथ ही नगर पालिका पब्लिक हाईस्कूल के छात्र व स्टाफ ने ट्रांपोर्टनगर से चारबाग तक भ्रमण किया।
  • बता दें कि चारबाग मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 पर एक व्यक्ति जोकि प्रवेश द्वार पर बेहोश हो गया।
  • जिसे वहां पर तैनात पीएसी के (Nawawi culture) जवानो ने फर्स्ट एड से उपचार कर उस व्यक्ति को जाने दिया।

राजनाथ, योगी के साथ करेंगे लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन, ये है टाइम

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें