उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सूबे में शिक्षा व्यवस्था और स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर ख़ासा गंभीर है. इसी के चलते सूबे के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा गुरूवार 28 सितम्बर को राजधानी लखनऊ के  सभी इंटर मीडिएट तक के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में स्कूल में बच्चों की सुरक्षा एवं सभी स्कूलों में NCERT पाठ्यक्रम लागू करने सम्बंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी.

दिनेश शर्मा लेंगे सभी स्कूलों क सुरक्षा जा जायज़ा-

  • गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद से ही यूपी सरकार स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है.
  • ऐसे में यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज राजधाबी लखनऊ में स्कूलों की सुरक्षा का जायजा लेंगे.
  • इस दौरान डिप्टी सीएम लखनऊ के सभी इंटर मीडिएट तक के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें: लखनऊ मेट्रो को मिली एयरपोर्ट की 1899 वर्ग मीटर भूमि
  • इस बैठक का आयोजन इंदिरानगर सेक्टर 14 स्थित रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल के सभागार में किया गया है.
  • यह बैठक आज दोपहर ढाई बजे शुरू होगी.
  • इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सभी प्रधानाध्यापकों के साथ स्कूल में सीसीटीवी कैमरा लगवाने.
  • साथ ही स्कूल के सभी कर्मचारियो के वेरीफिकेसन सहित कई मुद्दो पर विस्तार से चर्चा करेंगे.

यूपी में अगले सत्र से लागू किया जाएगा NCERT पाठ्यक्रम-

  • गौत्यालब हो कि यूपी सरकार सत्र 2018-19 के लिए हिंदी, इंग्लिश और संस्कृत के अलावा सभी विषयों के लिए NCERT पाठ्यक्रम लागू करने की तैयारी में हैं.
  • बता दें कि NCERT पाठ्यक्रम सूबे के सभी स्कूलों में लागू किया जाएगा.
  • डिप्टी सीएम आज होने वाले बैठक में इस विषय पर भी चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें : लखनऊ मेट्रो को मिली एयरपोर्ट की 1899 वर्ग मीटर भूमि
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें