उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के नोएडा सेक्टर 49 थाना इलाके के बरोला गांव में दो सगे भाईयों की सोमवार की देर रात गला रेतकर हत्या कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने बताया कि कल शाम दो लड़कों गोलू और जीतू ने पुरानी रंजिश के चलते उमेश नामक युवक को धोके से बुलाकर बंदी बना लिया। (NCR double murder)

शामली में मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी माशूक गिरफ्तार

  • उमेश से दबाव डालकर उसके भाई योगेश को बुलवाया।
  • योगेश के पहुंचने से पहले ही उमेश की गला रेत कर हत्या की जा चुकी थी।
  • योगेश के मौके पर पहुंचते ही आरोपी युवकों ने उस पर चाकुओं से हमले किए।
  • इसके बाद आरोपी दोनों युवक मौके से फरार हो गए।
  • घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया किया।
  • घंटो चले बवाल के बाद पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में करके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
  • फ़िलहाल तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

शामली में चीनी मिल में गैस रिसाव से 500 बच्चे बीमार

धोखे से बुलाकर बनाया बंदी

  • जानकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर-49 के बरोला गांव के रहने वाले योगेश और सुरेश पढ़ाई कर रहे थे।
  • योगेश ग्रेजुएशन और उमेश इंटर का छात्र था।
  • सोमवार की शाम को बगल के मोहल्ले मे रहने वाले दो लड़कों गोलू और जीतू ने किसी पुरानी रंजिश के चलते उमेश को धोखे से बुलाकर बंदी बना लिया।
  • आरोप है कि इसके बाद फिर उमेश के जरिए योगेश को बुलवाया।
  • लेकिन जब तक योगेश उनके पास पहुंचा, तब तक उमेश की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी।
  • आरोपियों ने इसके बाद योगेश को चाकू मार दिया गया। (NCR double murder)
  • जब लोगों की मामले जानकारी हुई तो उन्होंने आनन-फानन में दोनों भाईयों को अस्पताल में भर्ती कराया।
  • जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डिप्टी सीएमओ की मौत पर बवाल, डीएम और सीएमओ पर दर्ज हो सकता है केस

6 बजे दी गई थी जानकारी, 12 बजे आई पुलिस

  • परिजनों का आरोप है कि पुलिस को 6 बजे मामले की जानकारी दी गई थी।
  • लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचने में 12 बजे रात को मौके पर पहुंची।
  • इसके बाद बाद भी पुलिस की तरफ से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला।
  • परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं होती हम शव रखकर सड़क जाम करेंगे।

सीरियल किलर सलीम-रुस्तम-सोहराब के शार्प शूटर लखनऊ में गिरफ्तार

  • पूछताछ में दूसरे मोहल्ले के दो भाई गुल्लू और जीतू का नाम आ रहा है जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। (NCR double murder)
  • पुलिस के मौके पर देर से पहुंचने से गुस्साएं परिजनों ने शवों को सड़क पर जाम लगा दिया।
  • हालांकि, पुलिस के बड़े अफसरों के आने के बाद किसी तरह स्थिति नियंत्रण में आई. फिलहाल पुलिस केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही है।

डिप्टी सीएमओ की मौत पर बवाल, डीएम और सीएमओ पर दर्ज हो सकता है केस

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें