उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन दिनों शिवपाल सिंह यादव पर काफी मेहरबान दिख रही है। शिवपाल यादव को पूर्व सीएम मायावती द्वारा खाली किया गया सरकारी बंगला दिया गया है। इसी क्रम में योगी सरकार ने एक और पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा खाली किये गए सरकारी बंगले को अब विधायक को आवंटित कर दिया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के सभी पूर्व मुख्यामंत्रियों ने अपने सरकारी बंगले खाली कर दिए थे।

केंद्रीय मंत्री के पति को मिला बंगला :

योगी सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के सरकारी बंगले को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति और MLC आशीष पटेल को आवंटित कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्रियों का बंगला पाने वालों में शिवपाल के बाद अब आशीष पटेल का नाम जुड़ गया है। उन्हें लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित बंगला नंबर 1-A अलॉट किया गया है। अब भी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह द्वारा खाली किए गए बंगलों का आवंटन होना बाकी रह गया है। कई बड़े नेता इन बंगलों को पाने में लगे हुए हैं।

सहयोगी दलों पर मेहरबान योगी सरकार :

लोक सभा चुनावों के पहले योगी सरकार किसी भी दल को नाराज नहीं करना चाहती है। यही कारण है कि पहले शिवपाल की अहमियत समझते हुए उन्हें मायावती का बंगला दिया गया तो वहीँ अब MLC आशीष पटेल को भी सरकारी बँगला दे दिया गया है। इसे दीपावली से पहले सहयोगी दलों को प्रसन्न रखने की कोशिश माना जा रहा है। हालाँकि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को खुश करने में सरकार कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। वे कई बार सरकार से अपने लिए ऐसे ही बंगले के मांग कर चुके हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें