उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व सीएम व कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता एनडी तिवारी ने चुनावों से पहले बीजेपी में प्रवेश कर लिया है. बीजेपी पार्टी द्वारा उनका भरपूर स्वागत किया है. बता दें कि उन्होंने बीजेपी में अकेले प्रवेश नहीं किया है, बल्कि बीते समय में कोर्ट द्वारा लंबी लड़ाई लड़ने के बाद पितृछाया पा चुके उनके बेटे रोहित ने भी किया है. जिसके बाद से ही बीजेपी व दोनों नेताओं का ट्विटर पर जमकर मज़ाक बनाया जा रहा है यही नहीं एनडी तिवारी का तो जैसे बीता कल उजागर हो गया है.

ट्विटर पर बुरी तरह ट्रोल किये जा रहे एनडी तिवारी :

  • ट्विटर आज के समय में एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ लोग अपने विचारों को व्यक्त करते हैं
  • परंतु इस प्लेटफार्म के जितने सकारात्मक बिंदु हैं उतने ही नकारात्मक बिंदु भी हैं
  • इसपर अगर कोई व्यक्ति अपने विचारों के लिए पसंद किया जाता है,
  • तो इसी पर गलत व्यक्ति व उसकी सोच पर जमकर मज़ाक का पात्र भी बनता है.
  • ऐसा ही दिग्गज नेता एनडी तिवारी के साथ हुआ है
  • जिसमे उनके बीजेपी में प्रवेश करते ही जैसे उनका बीता हुआ कल वापस लौट आया हो
  • साथ ही उन्हें व उनके बेटे को यह यहाँ बीते कल के लिए बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है

 

https://twitter.com/sagarcasm/status/821601234532663297

https://twitter.com/iAnkurSingh/status/821597662554259458

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें