राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाला एक युवक रहस्यमय हालत में घर से गायब हो गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।
यह है घटनाक्रम
- जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के सी-126 सेक्टर जी में नीरज सिंह (37) अपनी पत्नी निकिता सिंह और दो बच्चों निकिता सिंह (12), यशवर्धन सिंह (9) के साथ रहते हैं।
- नीरज सिंह के भाई सौरभ सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 3:30 बजे उनके भाई आधे घंटे में वापस आने की बात कहकर निकले थे लेकिनजब देर तक वापस नहीं आये तो उन्होंने पुलिस को 100 नंबर डॉयल कर पुलिस को सूचना दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद तहरीर के आधार पर गुमसुदगी दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
- इस संबंध में थाना प्रभारी आशियाना ने बताया कि पुलिस टीम ने आसपास के थानों में सूचना देने के साथ रेलवे पुलिस को भी सूचित कर दिया है युवक की तलाश की जा रही है।
नहीं था किसी के कोई विवाद
- पत्नी नीतू ने बताया कि उनके पति ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं।
- उनका किसी से कोई विवाद नहीं है। अचानक घर से चले जाना किसी के गले नहीं उतर रहा है।
- उन्होंने बताया पति के घर से निकलने से पहले किसी की कोई कॉल भी नहीं आई थी।
- बच्चे और परिवार वाले काफी परेशान हैं। परिवार के लोग आशियाना, कृष्णानगर,
- आलमबाग, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर खुद भी तलाश कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला सका है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#100 नंबर डॉयल
#Alambagh
#Ashiana police station
#ashiyana se yuvak lapta
#bus stands
#dial 100 numbers
#entered Gumsudgi
#Krishnanagar
#missing fir register
#missing man
#neeraj singh missing from ashiyana
#Nikita Singh (12)
#Niraj Singh (37)
#railway stations
#riport darj
#Saurabh Singh
#transport work
#Yashvardhan Singh (9)
#आलमबाग
#आशियाना थाना
#कृष्णानगर
#गुमसुदगी दर्ज
#ट्रांसपोर्ट का काम
#निकिता सिंह (12)
#नीराज सिंह (37)
#बस स्टैंड
#यशवर्धन सिंह (9)
#रेलवे स्टेशन
#लापता युवक
#सौरभ सिंह
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.