Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रायबरेली: नहर कटने से हजारों बीघे धान की फसल हुई जलमग्न, ग्रामीणों में आक्रोश

thousands bigha paddy harvested submerged

thousands bigha paddy harvested submerged

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में नहर विभाग की लापरवाही से नहर कटने से धान की हजारों बीघे फसल जलमग्न हो गयी। अचानक कटी नहर से रातों-रात फसल जलमग्न होने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गयी है। लोगों ने सूचना नहर विभाग के उच्चाधिकारियों व स्थानीय तहसील के अधिकारियों को भी दी है।

डलमऊ पम्प कैनाल से निकली नहर में हुआ कटान :

जिले के डलमऊ तहसील स्थित पम्प कैनाल से निकलने वाली मुख्य नहर में दीनगंज गांव के पास बीती रात अचानक कटान हो गया। सुबह जब लोग अपने खेत मे धान काटने को पहुंचे तो तो वहाँ चारों तरफ पानी ही पानी था। जहां पर धान की फसल कटी पड़ी थी, वहाँ पर फसल पानी में तैरने लगी थी। ग्रामीणों ने सूचना स्थानीय प्रसाशन को दी मगर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके तक नहीं पहुंचा। इसकी वजह से ग्रामीण किसानों में आक्रोश है।

पानी को रोका गया, मरम्मत कार्य जारी : जेई

इस घटना पर संबंधित अधिकारी का कहना है कि नहर की कटान के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह नहर का पानी रोकने का प्रयास किया मगर सफलता हासिल नहीं हो सकी। नहर विभाग के अवर अभियंता सिद्धार्थ सिंह ने दूरभाष पर बताया कि नहर को बन्द कर दिया गया है। पानी को रोका जा रहा है, बन्द होने में समय लगेगा। रास्ते का पानी आ रहा है। प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैये से किसानों में आक्रोश व्याप्त है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

गाजीपुर: SBSP विधायक के 56 लाख के घोटाले पर जांच प्रक्रिया तेज

Shivani Awasthi
6 years ago

डायल 100 के कमांडर के साथ युवक ने की मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bharat Sharma
6 years ago

जेल में बंद कुख्यात अजित हप्पू ने माँगी 5 लाख की रंगदारी, पैट्रोल पम्प व्यवसायी के पेट्रोल पम्प पर डाली रंगदारी की चिट्ठी, आरएलडी के वेस्ट यूपी प्रदेशउपाध्यक्ष है व्यवसायी धीरज उज्ववल, रंगदारी ना देने पर दी अंजाम भुगतने की धमकी, 1 लाख का इनामी रहा है अजीत हप्पू, पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस से की शिकायत, पुलिस मामले की जाँच में जुटी, कोतवाली बडौत क्षेत्र की वारदात.

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version