Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बहराइच में भांजे ने मामा पर भाले से किया हमला- जमीनी विवाद में मामा की हत्या ।

nephew-killed-maternal-uncle-in-a-land-dispute

बहराइच में भांजे ने मामा पर भाले से किया हमला- जमीनी विवाद में मामा की हत्या ।

बहराइच:-

बहराइच में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद । - Dainik Bhaskar

बहराइच के चफरिया इटिहा गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद में मामा की हत्या हो गई। भांजे ने मामा पर भाले से हमला कर दिया। इस घटना में आठ लोग घायल हुए।

घटना में रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम चफरिया के इटिहा निवासी रामनरेश (40) का जमीनी विवाद भांजे कृपा राम से चल रहा था। कुछ दिन पहले विवाद का पटाक्षेप करवाते हुए फूस का टटिया लगवा दिया गया था। मंगलवार को टटिया गिर गया। रामनरेश टटिया लगाने लगा। तभी भांजे कृपा राम ने विरोध करते हुए हमला कर दिया। जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में भाला और बेलछा से हमला होने लगा। इसी बीच मामा पर भांजे ने भाला से हमला कर दिया। मारपीट में दोनों पक्ष से आठ लोग घायल हुए। इनमें रामनरेश को गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने आरोपी भांजे कृपा राम की तलाश शुरू कर दी है।

यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि जमीनी विवाद कितने घातक हो सकते हैं। ऐसे मामलों में दोनों पक्षों को समझदारी से काम लेना चाहिए और किसी भी तरह के विवाद को बढ़ने से रोकना चाहिए।

ये लोग विवाद में हुए घायल

वहीं मारपीट में एक पक्ष से मृतक की पत्नी लक्ष्मी, भाभी नैमुन देवी पत्नी सैलून, पुत्र बुलंदी, नौरेज, दिलीप और नीलम देवी पत्नी नौरेज़ और दूसरे पक्ष से आरती पुत्री चिरई, रेशमी पत्नी मन्नी, दिलीप पुत्र चिरई समेत आठ लोग घायल हो गए। मृतक की पत्नी ने बताया कि पति राम नरेश को भांजे कृपाराम, दिलीप, सुनील और अन्य ने हमला कर मारापीटा। धारदार हथियार से हमला किया। जिससे मौत हुई है।

प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद में मारपीट हुई है। मृतक पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

Related posts

सपा प्रमुख की बात सुनकर सभी असमंजस में,बोले “सारे डकैत साथ में ही रहते थे, आपको याद होगा”, क्या मायने हो सकते हैं इस बात के?

Divyang Dixit
9 years ago

पोल्ट्री फार्म में चल रही नकली शराब फैक्टरी पकड़ी गई

Short News
7 years ago

योगी सरकार 5 साल तक नहीं देगी मान्यता!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version