देश के पांच राज्यों में चुनाव की तिथियाँ घोषित की जा चुकी हैं. जिसके बाद से प्रदेश भर में 4 जनवरी से आचार संहिता लागू कर दी गई है. आचार संहिता लागु होने के बाद इसके अनुपालन में लगी आगरा की थाना न्यू आगरा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लग गयी जब वो मुग़ल रोड कमला नगर पर चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो एक्टिवा सवार दो व्यापारियो से दस लाख 93 हज़ार रूपए की भारी रकम बरामद की. फिलहाल ये मामला अब इनकम टैक्स विभाग को दे दिया गया है जो इस मामले की जांच करेगा की 10 लाख 93 हज़ार की ये रकम कही विधान सभा चुनाव में तो नही खपनी थी.

पुलिस ने रकम ज़ब्त कर व्यापारियो को छोड़ा

  • यूपी के आगरा में आचार संहिता लागु होने के बाद इसके अनुपालन में लगी थाना न्यू आगरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो एक्टिवा सवार दो व्यापारियो को रोक कर पूछताछ की.
  • जांच पड़ताल के बाद एक्टिवा सवार दोनों व्यापारियो से थाना न्यू आगरा पुलिस को दस लाख 93 हज़ार की रकम बरामद हुई.
  • बरामद रकम की अगर बात करे तो व्यापारी सतेंद्र पाठक से सात लाख 63 हज़ार और व्यापारी पवन जैन से तीन लाख 30 हज़ार की नगद रकम बरामद हुई है.
  • इस घटने के बाद थाना न्यू  आगरा पुलिस दोनों व्यापारियो को थाने ले आई.
  • थाना न्यू आगरा पुलिस ने इस पूरे मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को  दे दी है.
  • फिलहाल दोनों व्यापारियो की रकम को कब्जे में लेकर पुलिस ने व्यापारियो को छोड़ दिया है.
  • अब इनकम टैक्स विभाग पूरे मामले की जांच करेगा की 10 लाख 93 हज़ार की ये रकम कही विधानसभा चुनाव में तो नही खपनी थी.
  • बता दें कि व्यापारियो से बरामद रकम में कोई भी पुराने नोट नही है.

ये भी पढ़ें :सपा में शुरू हुई नई जंग, कार्यालय पर मुलायम का लगा ताला

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें