सरकारी अस्पतालों में आये दिन डॉक्टरों और कर्मचारियों की लापरवाही से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग क्वीनमेरी में एक बार फिर डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक मासूम की सांसें थम गयी। नवजात की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। बाद में काफी समझाने पर मामला शांत हो सका।

ये भी पढ़ें:5.64 करोड़ बच्चों को खिलाई जायेगी कीड़े मारने की दवा!

नवजात की मौत

  • सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण आये दिन मरीजों की मौत होती है।
  • कभी डॉक्टरों की लापरवाही का खामियाजा गर्भवती को तो कभी नवजात को भुगतना पड़ता है।
  • बुद्धवार को भी क्वीन मेरी अस्पताल में ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ।
  • जानकारी के अनुसार, सीतापुर निवासी गर्भवती रंजीता को उनके परिजन क्वीनमेरी लेकर आए थे।
  • रंजीता की हालत गंभीर थी। लिहाजा सीतापुर के चिकित्सकों ने ऑपरेशन का सुझाव दिया था।
  • बीती रात रंजीता का प्रसव कराया गया लेकिन ऑपरेशन नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें: भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर रक्तदान कार्यक्रम!

  • इसके बाद बुधवार की सुबह नवजात की मौत हो गई।
  • परिजनों के अनुसार, इस दौरान उन्होंने कई बार चिकित्सकों को बुलाने का प्रयास किया।
  • लेकिन कोई नहीं आया। मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया।
  • इसके बाद परिसर में माहौल खराब हो गया।
  • बाद में मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाकर मामला शांत कराया।
  • हालांकि उनकी ओर से लिखित शिकायत नहीं की गई।

ये भी पढ़ें: सितम्बर के बाद यहाँ मरीजों को मिलेगा सस्ता इलाज!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें