मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एमवीवीएनएल) के 19 जिलों में (electricity connections) बिजली कनेक्शन लेने के लिए 163 स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। लखनऊ में इनकी संख्या 18 है। इन शिविरों में उन लोगों को कनेक्शन नहीं मिलेगा, जिनके मकान सरकारी व नजूल की जमीन पर हैं। वहीं, जहां बिजली की कनेक्टिविटी होगी और विवाद रहित जमीन पर बसी झुग्गी झोपड़ियों पर प्रीपेड मीटर पर दिए जाएंगे।

अलीगंज पेट्रोल पंप शुरू, लेकिन नौ की डीलरशिप निरस्त!

23 जुलाई को जिलों में लगेगा मेगा कैंप

  • एमवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक अरविंद राजवेदी ने बताया कि 23 जुलाई को 19 जिलों में मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा।
  • 113 विधानसभा क्षेत्रों में 91 कैंप अधिशासी अभियंताआ एवं उससे ऊपर के अधिकारी संचालित करेंगे।

CBI द्वारा राज्य सरकार की संस्तुतियों की सूचना मना!

  • उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले विद्युत उपभोक्ताओं को नि:शुल्क क्षेत्र के एपीएल धारकों को सशुल्क किश्तों में बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे।

25 जुलाई से बनेंगे पोस्ट पेड स्मार्ट कार्ड!

  • शिविर में ईईएसएल की ओर से बल्ब एवं ट्यूब लाइट भी दी जाएगी।
  • इसके लिए उपभोक्ता अभी से अपने बिजली घरों में जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।
  • तीन उपभोक्ता अगर एक साथ आवेदन करते हैं तो उन्हें एक पोल लगाकर और 15 उपभोक्ता आवेदन करते हैं तो उन्हें (electricity connections) पांच पोल लगाकर बिजली दी जाएगी, इनके पोल का रंग अलग होगा।

छोटा राजन गैंग का अपराधी खान मुबारक गिरफ्तार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें