उत्तर प्रदेश के लखनऊ जोन में 21 नये थानों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इनमें राजधानी लखनऊ में 4 नए थाने बनाये जाने का प्रस्ताव है। अभी तक राजधानी में 43 थाने हैं इनमें एक महिला थाना भी है।

  • चार नए थानों के बनने के बाद शहर में कुल 47 थाने हो जायेंगे।
  • नये थानों के लिए डीआईजी रेंज लखनऊ प्रवीण कुमार की तरफ से प्रस्ताव भेजा गया है।
  • इनमें लखनऊ, लखीमपुर, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव जिले में चार-चार नए थाने जबकि रायबरेली में एक नए थाने का प्रस्ताव है।

लखनऊ जिले में चार थाने

  • राजधानी में जो नये थाने होंगे उनमें सुशांत गोल्फ सिटी, गोमतीनगर विस्तार, रहीमाबाद और दुबग्गा के लिए प्रस्ताव है।

लखीमपुर जिले में चार थाने

  • लखीमपुर खीरी जिले में रामपुर, सुन्दर बल, बांके गंज और खमरिया के लिए प्रस्ताव है।

हरदोई जिले में चार थाने

  • हरदोई जिले में रेलवेगंज, सवायजपुर, कुरसठ और जहानीखेड़ा के लिए प्रस्ताव है।

सीतापुर जिले में चार थाने

  • सीतापुर जिले में सदर बाजार, नैमिषारण्य, भदफर, और रामपुर-मथुरा के लिए प्रस्ताव है।

उन्नाव जिले में चार थाने

  • उन्नाव जिले में सदर बाजार, बदरका, गुलरिहा, दही और सदर के लिए प्रस्ताव है।

रायबरेली में एक नया थाना

  • वहीं रायबरेली जिले में घुरवारा कस्बे में नया थाना बनाने का प्रस्ताव शाशन को भेजा गया है। यूपी में नए थाने बनने के बाद कानून-व्यवस्था और दुरुस्त हो जायेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें