[nextpage title=”news” ]

जल्‍द ही 50 रुपये लाल नोट अब नीले (new Rs 50 rupees) रंग में तब्‍दील हो जाएगा। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को 50 रुपये के नए नोट जारी करने की सूचना सार्विजनिक की है। आठ नवंबर को लिए देश के बड़े फैसलों में से एक 500 और 1000 के नोटों के निरस्‍तीकरण के बाद RBI की ओर से उठाया गया यह कदम काफी अहम माना जा रहा है। आइए

अगले पेज पर जानें इस नए नोट के बारे में कुछ रोचक बातें…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

क्या होगी खास खूबी?

  • इस नए नोट में महात्‍मा गांधीजी की तस्‍वीर को रखा गया है।
  • जिसका साइज 66 mm गुणा 135 mm रखा गया है।
  • साथ ही इसका रंग लाल नहीं है।
  • नए नोटों की छपाई फ्लोरोसेंट ब्‍लू के रंग में की गई है।
    इन सभी नोटों पर आरबीआई के गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल का हस्‍ताक्षर दर्ज है।

new 50 rupees note

प्रो कबड्डी लीग 2017 का फिल्‍मी सितारों के बीच आगाज

  • नए नोट के पिछले हिस्‍से पर देश की संस्‍कृति को दर्शाने वाली तस्‍वीर छापी गई है।
  • इस नोट की छपाई में अब तक के 50 के नोट की तरह के रंगों और चित्रों को इस्‍तेमाल नहीं किया गया है।
  • यहां यह जानना जरूरी है कि अब तक जो 50 की नोट आप इस्‍तेमाल करते आ रहे हैं, वह बाजार में मान्‍य हैं।

ग्रामीण घरेलू व कृषि पर केवल मिल रही है 5440 करोड़ की सब्सिडी

  • हालांकि, धीरे-धीरे इस नीले रंग के नोटों की संख्‍या को बाजार में बढ़ा दिया जाएगा।.
  • इस संदर्भ में आरबीआई ने अपनी वेबसाइट पर पूरी सूचना चस्‍पा की है।
  • इन नोटों में RBI, भारत, INDIA और 50 को सुक्ष्‍म तरीके से लिखा गया है, जो इनकी असली होने का प्रमाण होगा।
  • नए नोट जिस तरफ गांधीजी की तस्‍वीर को छापा गया है उसके ठीक बगल में अशोक स्‍तम्‍भ को स्‍थान दिया गया है।
  • नए नीले नोटों की छपाई की (new Rs 50 rupees) तारीख को तस्‍वीर की बायीं ओर दर्ज किया गया है।

मुख्यमंत्री सहित कई के खिलाफ इरादतन हत्या की तहरीर

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें