शाहजहांपुर की पुलिस लाइन में 11 सितंबर 2016 को देर शाम शाहजहांपुर के एसपी डॉ मनोज कुमार के फ़ॉलोवर की 14 साल की नाबालिग बेटी की मिली लाश थी। इसके बाद जहाँ एक ओर मोनिका के परिजन मोनिका की मौत के मामले में खुलासा करने के लिए दबाब बनाने का तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है।
- वही मोनिका के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद से मोनिका की मौत का राज और गहराता जा रहा है।
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मोनिका 4 महीने की गर्भवती पाई गयी है।
- सात दिन बीत जाने के बाद भी मोनिका के परिजनों ने नाबालिग मोनिका का अंतिम संस्कार नही किया।
- उनका कहना है कि जब तक उसकी नाबालिग बेटी के हत्यारे को पुलिस गिरफ्तार नही कर लेती।
- तब तक उसका अंतिम संस्कार नही किया जाएगा।
इस मामले में पुलिस का क्या कहना है ?
- तो वहीं इस घटना के बाद कैंट चौकी इंचार्ज आसिफ अली को लाईन हाजिर कर दिया गया है।
- दरअसल पुलिस ने मोनिका के शव को कब्जे में लेने के बाद में मोनिका के शव का पोस्टमार्टम कराया।
- जिसमें डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा मोनिका के शव का पोस्टमार्टम किया गया था।
- जिसमें मोनिका की मौत का कारण तो स्पष्ट नही हुआ।
- लेकिन उसके चार महीने की गर्भवती होने की पुष्टि हुई है।
- डक्टरों के पैनल ने उसकी मौत का कारण स्पष्ट ना होने पर उसका विसरा प्रिजर्व कर लिया गया।
- वही मोनिका के परिजन पुलिस पर दबाब बनाने के लिए हर तरह के हथकंडा अपना रहे है।
- कल जब पुलिस ने मोनिका के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद जब लाश को परिजनों को दिया।
- तो कल देर शाम को मोनिका के परिजनों ने पुलिस लाइन गेट पर मोनिका के शव को रख कर के जमकर प्रदर्शन किया।
- मोनिका के परिजनों की मांग थी जल्द ही मोनिका के हत्यारे को गिरफ्तार किया जाए।
पुलिस को किन लोगों पर है शक ?
- अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर मोनिका के दोस्त ने मोनिका को क्यों मारा।
- और अगर मोनिका को राहुल ने मारा तो वो अब तक अपने घर में क्यों बैठा रहा घर से भागा क्यों नहीं।
- वही दूसरी ओर पुलिस के शक की सुई मोनिका के परिजनों के इर्द गिर्द भी घूम रही है।
- कि जब मोनिका के गर्भवती होने की बात उसके परिजनों को मालूम हुई।
- तो कही मोनिका के परिजनों ने ही तो मोनिका को मौत के घाट उतार दिया हो।
- फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओ पर जांच कर रही है
- लेकिन यक्ष प्रश्न यही है कि आखिर नाबालिग मोनिका का असली कातिल कौन और क्यों है।
- दरअसल 6 / 7 सितंबर 16 की रात को मोनिका रहस्यमय ढंग से अपने घर से गायब हो गयी थी।
- सुबह 7 सितम्बर को मोनिका के परिजनों की शिकायत पर 363 और 366 अज्ञात के खिलाफ थाना सदर बाजार में केस दर्ज किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Ashutosh Srivastava
Reporter at uttarpradesh.org, News Junkie,Encourager not a Critique Admirer of Nature.