नए भारत का नया उत्तर प्रदेश विश्व भर के निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार है- नंद गोपाल गुप्ता

नए भारत का नया उत्तर प्रदेश विश्व भर के निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार है। 
यूपी ग्लोबल इनवेस्टर समिट-2023 में विश्व के विभिन्न देशों के निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए नौ दिसम्बर से विश्व के 17 देशों में रोड शो शुरू होने जा रहा है।
new-uttar-pradesh-of-new-india-is-ready-to-welcome-investors-from-all-over-the-world-–-nand-gopal-gupta1
new-uttar-pradesh-of-new-india-is-ready-to-welcome-investors-from-all-over-the-world-–-nand-gopal-gupta1


जिसकी तैयारी को लेकर आज सरकारी आवास 6 कालीदास मार्ग पर नंद गोपाल गुप्ता-औद्योगिक विकास, निर्यात संवर्धन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन मंत्री, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, 
अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल, सचिव एमएसएमई प्रांजल यादव व ईवाई के अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक हुई।
new-uttar-pradesh-of-new-india-is-ready-to-welcome-investors-from-all-over-the-world-–-nand-gopal-gupta2
new-uttar-pradesh-of-new-india-is-ready-to-welcome-investors-from-all-over-the-world-–-nand-gopal-gupta2


मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश लोकल से ग्लोबल की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। 
ग्लोबल इनवेस्टर समिट के जरिये उत्तर प्रदेश में दस लाख करोड़ रूपए के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निश्चित ही पूरा होगा-नंद गोपाल गुप्ता
औद्योगिक विकास, निर्यात संवर्धन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन मंत्री
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें