• चार लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का दर्ज हुआ मुकदमा।

  • नायब तहसीलदार ने भरा पंचायतनामा।

  • सास ससुर जेठ व पति के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर।

हरदोई के अरवल थाना इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज हत्या के आरोप लगाकर मृतका के पति जेठ व सास-ससुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर पंचायत नामा की कार्यवाही कराई वही फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।मिली जानकारी के मुताबिक़ थाना क्षेत्र के टिलिया घटवासा गांव निवासी संदीप कुमार भारतीय सेना में है।उसका विवाह 3 साल पहले जनपद कन्नौज के थाना इलाके के सौरिख के अजईयापुर गांव निवासी गरिमा के साथ हुआ था।जैसा कि पुलिस को दी तहरीर में गरिमा के पिता राजेश तिवारी ने बताया कि शादी में उसने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था लेकिन ससुराली जन इससे संतुष्ट नही थे।और लगातार दहेज में 5 लाख की मांग किया करते थे।बताया कि इसी मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जाता था और इसी के कारण उसकी हत्या कर दी गयी।सूचना पाकर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और शव का पंचायतनामा भरा।वही पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।सीओ हरपालपुर राकेश वशिष्ठ ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है।

इनपुट-मनोज़

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें