Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एनएच-56 घोटाला: जिलाधिकारी ने की घोटाले की सीबीआई जांच की मांग

NH-56 200 crore scam DM asked for CBI investigation

NH-56 200 crore scam DM asked for CBI investigation

सरकार कोई भी हो लेकिन घोटाले तो अपनी रफ़्तार से होते ही रहते हैं. सरकार चाहे भ्रष्टाचार मिटने की जितने भी दावे कर ले या कितनी भी कोशिश कर ले, ये वो दीमक है तो देश को अब खोखला कर चुका है और अब ये इतनी जल्दी तो दूर होने वाला नहीं है. इसके लिए पूरे सिस्टम को ही पारदर्शी करना होगा. जो एक झटके में तो नहीं हो सकता. वाराणसी-लखनऊ में एक और बड़ा घोटाला सामने आया है. यह सुल्तानपुर के एनएच-56 हाईवे का मामला है. 

एनएच-56 में हुए 200 करोड़ के घोटाले का मामला:

वाराणसी- लखनऊ खंड में बाईपास बनाने में हुआ है बड़ा घोटाला. अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिल कर की थी 200 करोड़ की ठगी. एनएचएआई ने 8 गांव के किसानों पर केस दायर किया है. ये सब एनएचएआई के परियोजना प्रबंधकों की मिलीभगत है.
तमाम कोशिशों के बाद भी जब मामला नहीं दबा तो किसानों को रिकवरी नोटिस भेजे गये.
जमीन के रेट निर्धारण में किया गया था यह घोटाला. अब घोटाले की रकम गरीब किसानों से वसूली जाएगी. सुल्तानपुर के एनएच-56 हाईवे का मामला. यह गरीब किसानों के साथ बहुत बड़ी ज्यादती है. मामले की जांच अभी तक चल ही रही थी.

जिलाधिकारी ने की घोटाले की सीबीआई जांच की मांग:

एन एच 56 में हुए 200 करोड़ रुपये से अधिक  घोटाले की जिलाधिकारी विवेक कुमार ने सी बी आई जांच करवाने के लिए शासन से की मांग.
बताते चले कि किसानों की जमीन के मुआवजे की मिलने वाली रकम में विभागीय कर्मचारियों द्वारा किया गया था खेल, जिसकी अभी तक जिले के  उच्चाधिकारियों द्वारा ही कि जा रही थी जांच. जांच अधिकारियों की कार्यशैली पर भी अब सवाल उठ रहा है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए  जिलाधिकारी ने सीबीआई से जांच करवाने का मन बनाया है. जल्द किसानों के पैसे खाने वाले कर्मचारी होंगे सलाखों के पीछे.

सांसदों के लिए प्रेरणा बन चुके वरुण गाँधी करते हैं अपनी सैलरी से गरीबों की मदद

Related posts

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बदायूं और बरेली के दौरे पर, सीएम ने किया फोर लेन मार्ग का लोकार्पण!

Rupesh Rawat
8 years ago

दूसरी बार जिला बदर के आदेश को वापस लेने की मांग

Desk
2 years ago

जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह को लगा झटका। डीएम संगीता सिंह ने 23 अप्रैल को बुलाई सदस्यों की बैठक। सभी सदस्यों को भेजी गई नोटिस। बैठक के बाद होगा जिला पंचायत अध्यक्ष पर फैसला। बीते 24 मार्च को 46 में 28 सदस्यों ने अविश्वास के लिये दिया था शपथ पत्र।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version