राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात सहसपुर बिजनौर निवासी 40 वर्षीय तंजील अहमद की सहसपुर में दो हमलावरों ने गोलियों से छलनी कर उनकी हत्या कर दी।

  • उनके शरीर पर 21 गोलियां दागी गईं थी।
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 12 गोलिया बॉडी की भीतर से मिली हैं, जबकि 9 आरपार निकल गई। और 3 गोलियाँ उनके पास से छु कर निकल गयी।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) डिप्टी एसपी तंजील अहमद की हत्या
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) डिप्टी एसपी तंजील अहमद की हत्या
  • उनकी पत्नी फरजाना को भी 4 गोली लगी हैं। उनकी पत्नी का इलाज नोएडा में किया जा रहा है।
  • शनिवार देर रात एक बजे डिप्टी एसपी तंजील अहमद स्योहारा से अपनी भांजी की शादी में शनिवार रात 12:30 बजे वह स्योहारा के बंधन वेंक्वेट हाल से शरीक होकर सहसपुर लौट रहे थे।
  • तंजील अहमद कई अहम जांच टीम में शामिल थे। ऐसे में हत्या का आतंकी कनेक्शन होने से भी इंकार नहीं किया जा रहा।
  • एनआइए, एसटीएफ, एटीएस सारी टीमें जांच में जुट गई है। सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
  • 40 वर्षीय डिप्टी एसपी तंजील अहमद पुत्र यामीन पहलवान पहले सीआरपीएफ में सीओ थे।
  • वर्तमान में वह एनआइए में डिप्टी एसपी पद पर कार्यरत थे।
  • सहसपुर में प्रवेश करते ही अत्याधुनिक हथियारों से लैस बाइक सवार दो हमलावरों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसाना शुरू कर दिया।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) डिप्टी एसपी तंजील अहमद की हत्या
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) डिप्टी एसपी तंजील अहमद की हत्या
  • गोलियों की आवाज से जगे लोंगों ने डिप्टी एसपी को सीएचसी ले गए।
  • चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए नोएडा रिफर कर दिया।
  • अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही तंजील की मौत हो गयी।
  • वारदात के समय उनकी कार में 12 वर्षीय बेटी जिनमिस व आठ वर्षीय बेटा शाहबाज भी बैठे थे। मगर उन्हें गोली नहीं लगी और वे बच्चे सकुशल बच गए।

एनआइए अधिकारी की हत्या की खबर से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया और देर रात में ही डीआइजी मुरादाबाद श्री ओंकार, पुलिस अधीक्षक श्री सुभाष सिंह बघेल सहित जिले के सभी बड़े पुलिस अधिकारी व विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अधिकारी मौके पर पहुंच गये।

  • एनआइए, एटीएस और एसटीएफ की टीम हत्या के घटना स्थल पर जांच के लिए पहुंच गई है।
  • टीम पहलू पर जांच कर रही है।
  • डिप्टी एसपी तंजील अहमद पठानकोट एयरबेस हमले की जांच टीम में भी थे, इसलिए उन पर आतंकी हमले से भी इन्कार नहीं किया जा रहा है।
  • अभी आधिकारिक तौर पर कोई भी अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से बच रहा है।
  • IAI के डिप्टी एसपी तंजील अहमद के दोनों बच्चे शाहबाज और जिमनिश अपने ताऊ राकिब से रोते हुए इल्तजा कर रहे हैं।
  • घटना के बाद मौके पर पहुंचे बच्चों के ताऊ राकिब ने उन्हें किसी तरह अपनी कार में बैठाया और सीधे स्योहारा की सीएचसी ले गये।
  • सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और तब 108 एंबुलेंस से घायल दंपति को कॉसमास अस्पताल मुरादाबाद भेजा गया।
  • बदमाशों ने पूरी वारदात को महज दो मिनट के अंदर अंजाम दे कर सहसपुर रोड की ओर फरार हो गए।
  • दोनों बच्चों ने बताया कि बाइक पर आए दो बदमाश अचानक गाड़ी के सामने आ गए थे।
  • इसलिये पापा को कार में ब्रेक लगाना पड़ा।
  • बाद में एक बदमाश बाइक से उतरा और उसने पापा पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
  • बच्चों ने बताया की मम्मी को कब गोली लगी हमे इसका पता नहीं ही चला।
  • राकिब ने बताया कि बच्चों ने ही किसी तरह हिम्मत करके डिप्टी एसपी तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना को उनकी कार में बैठाया और वे उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे।

पिता की मौत की खबर से डिप्टी एसपी तंजील अहमद के दोनों बच्चे सदमें में हैं। सहसपुर में उनके परिवार के सदस्य किसी तरह दोनों बच्चों को संभालने में जुटे हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें