उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी हैं, जिसके तहत सूबे की राजनैतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है, ज्ञात हो कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारियों को खत्म कर लिया है। वहीँ सूबे के राजनैतिक दलों ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की गति को भी बढ़ा दिया है, इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रदेश में 5 जगह चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा भी इस बार कई स्तरों पर तैयारी की गयी है, जिसके तहत इस बार निकाय चुनाव पर ऑनलाइन नजर रखी जा सकेगी।

मतगणना स्थल पर लगेगा ब्रॉडबैंड:

  • यूपी विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव की धमक सुनाई दे गयी है।
  • जिसके तहत सभी राजनैतिक दल निकाय चुनाव की तैयारियों में व्यस्त हैं।
  • इसी क्रम में निकाय चुनाव के तहत चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं।
  • इस बार निकाय चुनाव में मतगणना स्थलों पर ब्रॉडबैंड के माध्यम से इन्टरनेट उपलब्ध कराया जायेगा।
  • जिससे चुनाव की स्थिति को ऑनलाइन पता किया जा सकता है।
  • योजना के तहत अम्बेडकर रैली स्थल पर अस्थायी टेलीफ़ोन और ब्रॉडबैंड लगाया जायेगा।

22 नवम्बर तक रैली स्थल पर लगेगा ब्रॉडबैंड:

  • लखनऊ स्थित अम्बेडकर रैली स्थल पर 22 नवम्बर तक टेलीफ़ोन कनेक्शन और ब्रॉडबैंड लगाया जायेगा।
  • जिसके बाद 23 नवम्बर को प्रेक्षक IAS महेश कुमार गुप्ता समीक्षा करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें