ताजनगरी आगरा के रकाबगंज थाना क्षेत्र के जैन गली के रहने वाले अशोक कुमार और शालिनी हैं। अशोक कुमार केटर्स के यहां पर काम करके अपना और अपने परिवार का गुजारा करते हैं। अशोक कुमार के एक बेटा और एक बेटी है। अशोक कुमार की इकलौती बेटी मान्या बीडी जैन महाविद्यालय में कक्षा नौवीं की छात्रा है। अशोक कुमार का कहना है कि बुधवार की शाम से अशोक कुमार की इकलौती बेटी मान्या रहस्यमय ढंग से लापता हो गई है। इस मामले में अशोक कुमार ने थाना रकाबगंज पुलिस को लिखित में शिकायत कर अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया है।

ट्यूशन जाने के बाद नहीं लौटी बेटी

  • पीड़ित अशोक कुमार कहते है कि बुधवार को उसकी बेटी मान्या स्कूल से पढ़कर घर पर आई।
  • घर से ट्यूशन गई और ट्यूशन के बाद सहेली अन्नु के घर चली गई।
  • अन्नू से अपने घर की जाने की बात कहकर आई थी।
  • मगर मान्या अभी तक अपने घर नहीं पहुंची है।
  • अशोक कुमार बार बार कहते हैं कि उनकी बेटी का अपहरण हो गया है।
  • हाथ में फोटो लेकर अपहृत मान्या के माता और पिता गली-गली मोहल्ले मोहल्ले रेलवे स्टेशन बस स्टैंड अपनी बच्ची को ढूंढ रहे हैं।
  • पुलिस से बच्ची की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई जा रही है।
  • हालांकि चार दिन बाद पुलिस इस मामले में बेसुराग है और पुलिस पर ज्यादा भरोसा न करते हुए मान्या के माता पिता भगवान के दरबार में आस लगाए बैठे हैं कि हे प्रभु उनकी बच्ची को सकुशल उनके घर वापस लौटा दो।
  • मान्या की मां एकलौती बच्ची के अपहरण हो जाने के बाद चिंता में है कि आखिरकार उनकी लाडली गई तो गई कहां।
  • पुलिस ने अपहृत मान्या के परिवार की तहरीर पर धारा 363 यानी अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
  • मान्या के परिवार के पास अभी कोई फिरौती का फोन नहीं आया है।
  • इसलिए पुलिस भी इस मामले को संदिग्ध की मांग रही है।
  • पर अब देखना होगा कि अशोक और शालिनी की इकलौती बेटी मान्या कब घर वापस लौट जाती है।

……………………………………………………………………………………………………………………………..
Web Title : ninth class school girl abduction report filed in rakab ganj police station agra
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )
………………………………………………………………………………………………………………..

उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें