वाराणसी में पीएम मोदी के दौरे से पहले केन्द्रीय मंत्रियों का जमावड़ा लगने जा रहा है. रक्षामंत्री बनने के बाद निर्मला सीतारमण का ये पहला वाराणसी दौरा होगा. जबकि पियूष गोयल भी रेलमंत्री के रूप में पहली बार वाराणसी के दौरे पर जायेंगे. निर्मला सीतारमण 14 सितम्बर को जबकि 17 सितम्बर को रेल मंत्री वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी का दौरा 22 सितम्बर को प्रस्तावित है. पीएम वाराणसी में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.

22 सितम्बर को पीएम करेंगे अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा:

  • 22 सितंबर को बड़ा लालपुर में ट्रेड फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन.
  • 23 सितंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना और ऋण मोचन के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देंगे.
  • 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और 6 परियोजनाओं का शिलान्यास.
  • गंगा नदी पर बने घाट और बलुआ पुल का लोकार्पण.
  • रमना एसटीपी और अमृत योजना: 50,000 नए घरों तक सीवरेज और पेयजल कनेक्शन संबंधी योजनाओं का शिलान्यास
  • आराजी लाइन के शहंशाह पुर में पशुधन मेला प्रदर्शनी में शिरकत.

वहीं पीएम 23 सितम्बर को वाराणसी से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. पीएम मोदी के वाराणसी दौरे की सूचना मिलते ही अफसरों में अफरातफरी मच गई है. अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं. पीएम के दौरे के दौरान सीएम योगी भी वाराणसी में मौजूद रह सकते हैं. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किये जायेंगे.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें