आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल व डीएम अविनाश कुमार ने किया अमृत सरोवर निर्माण हेतु भूमि पूजन
हरदोई।
आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल व डीएम अविनाश कुमार ने किया अमृत सरोवर निर्माण हेतु भूमि पूजन
-विकास खण्ड बावन की ग्राम पंचायत कोर्रिया में अमृत सरोवर निर्माण हेतु जलाशय का भूमि पूजन

-मंत्री ने कहाकि आने वाली पीढ़ी को जल संकट से बचाने के लिए जल संचयन अवश्य करें
-डीएम अविनाश कुमार ने कहाकि जनपद के पुराने प्राकृतिक जलस्रोतोें को पुर्नजीवित कर जल संचयन किया जायेगा
-आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मनरेगा एवं पन्द्रहवें वित्त आयोग की धनराशि से होगा निर्माण
-11.6 एकड़ वाले इस जलाशय में निरन्तर पानी बना रहे इसके लिए अधिशासी अभियंता शारदा नहर, मनरेगा आदि विभाग के समन्वय से कार्य योजना बनायी गयी