समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल (mp naresh agarwal) ने बुधवार 19 जुलाई को राज्यसभा में हिंदू देवी- देवताओं के नाम को शराब के साथ जोड़कर बयान दिया था. नरेश अग्रवाल  के इस बयान बाद न केवल संसद में जमकर हंगामा हुआ बल्कि उनके बयान की चौतरफा आलोचना भी की जा रही है. इस दौरान राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल का आज टिक टैक हुआ है. जिसमे नितिन ने कहा कि मेरे पिता की बातों का गलत मतलब निकाला गया है.

ये भी पढ़ें :इस वजह से याद है राम नाथ कोविंद के गुरु को उनका नाम!

धर्म के ठेकेदार बन रहे हैं बीजेपी के लोग-

  • सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने कल राज्यसभा में दिए अपने बयान में हिंदू देवी- देवताओं के नाम को शराब के साथ जोड़ा था.
  • जिसे लेकर देश भर में उनकी आलोचना की जा रही है.
  • इसा दौरान नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल का आज टिक टैक हुआ है.

ये भी पढ़ें :फीस वृद्धि को लेकर ABVP ने किया LU में ज़ोरदार प्रदर्शन!

  • जिसमे उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग धर्म के ठेकेदार बन रहे हैं.
  • जबकि हम भी सभी धर्मों का सम्मान करते हैं.
  • नितिन ने कहा कि मेरे पिता के बातों का गलत मतलब निकाला गया है.
  • उन्होंने ये भी कहा कि मेरे पिता ने खेद जताया है माफी नही मांगी है.

ये भी पढ़ें :छात्रों में होती रही तू-तू मैं-मैं, चना खाती रही पुलिस!

क्या है पूरा मामला?

  • उल्लेखनीय है कि संसद में बुधवार को गोरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा पर चर्चा के दौरान हंगामा उस वक्त बढ़ गया जब नरेश अग्रवाल ने एक बयान दे दिया.
  • नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा में हिंदू देवी- देवताओं के नाम को शराब के साथ जोड़कर बयान दिया.
  • हालांकि हंगामे के बाद उप सभापति ने कार्यवाही से नरेश अग्रवाल के बयान को हटा दिया.
  • उप सभापति ने यह भी कहा कि मीडिया में इस बयान को ना दिखाया जाए.
  • बयान से नाराज वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नरेश अग्रवाल ने ये बयान अगर राज्यसभा से बाहर दिया होता तो उनके ऊपर मुकदमा तक दर्ज हो सकता था.

ये भी पढ़ें : लविवि: अब कूलर और वाशिंग मशीन का भी अलग से होगा चार्ज!

  • उन्होंने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया.
  • नरेश अग्रवाल ने कहा कि कार्यवाही से जैसे ही मेरे बयान को हटाया गया मैंने अपने शब्दों को वापस ले लिया.
  • उन्होंने कहा कि मेरी कभी इच्छा नहीं थी कि किसी की भावना ठेस पहुंचे.
  • नरेश अग्रवाल (mp naresh agarwal) ने कहा कि अगर राजनैतिक रूप से किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं.
  • बता दें कि नरेश अग्रवाल के बयान के बाद उनके गृह जनपद सहित कई जगहों पर उनका पुतला फूँका गया.

ये भी पढ़ें :‘मास्टरजी’ ने बनाई ‘सरजी’ के लिए ख़ास पोशाक!

  • आज उनके दिल्ला आवास पर पहुँच कर बीजेपी कार्यकर्ताओं एवं हिन्दू संगठनों उनकी नेम प्लेट पर कालिख भी पोती है.
  • जिसके बाद उनके निजी सचिव ने आवास पर सुरक्षा बढ़ाने को दिल्ली पुलिस कमिश्नर को मेल लिखा है.

ये भी पढ़ें : KGMU: कुलपति को सौंपी गयी रिपोर्ट,हुआ खुलासा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें