बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से अपने मिशन यूपी का आगाज कर रहें है। करीब 1:30 बजे वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचने के बाद वह पिंडरा स्थित राजकीय इंटर कालेज में 2:30 एक चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।

जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से नीतीश कुमार का यह उत्तर प्रदेश में पहला दौरा है। नीतीश के साथ ही जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह भी इस रैली में शामिल हो रहें हैं।

नीतीश कुमार पिंडरा में जनसभा को सम्बोधित करने के बाद शाम को करीब 6:30 बजे वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट पर गंगा आरती करेंगे। इसके बाद नीतीश कुमार राष्ट्रपित प्रणव मुखर्जी के साथ बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय में रात्रि भोज में भी शामिल होंगे।

उत्तर प्रदेश के पोस्टर वार में शामिल हुए बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार बने अर्जुन!

बिहार के मुख्यमंत्री के वाराणसी में होने वाले कार्यक्रम को लेकर बिहार के लोगों में भी खासा उमंग है। बिहार से कार्यकर्ता लगातार वाराणसी पहुंच रहें है। यूपी से सटे और सीमावर्ती इलाके रोहतास और कैमूर जिला से हजारों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता वाराणसी पहुंच चुके हैं।

नीतीश की रैली में भीड़ जुटाने के लिए बिहार से लोगों को लाया जा रहा है।  रैली में भाग लेने के लिए पार्टी की तरफ से गाड़ियों की भी व्यवस्था की गई है ताकि किसी को जाने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। नीतीश कुमार के इस दौरे में कई मंत्री और विधायक भी जुटे हुए हैं। पार्टी की तरफ से दावा किया गया है कि नीतीश कुमार की इस रैली में 2 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हो रहें हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें