Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

झाँसी: मंत्री के आदेश के बाद भी नहीं हुई अस्पताल पर कार्रवाई

वैसे तो उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसी न किसी कार्य को लेकर हर समय विपक्ष के निशाने पर बनी रहती है. चाहे वो पार्टी का कार्य हो या जनता की भलाई का कार्य. लेकिन फिर भी न जाने अवैध कार्य करने वाले लोगो के हौसले इतने बुलंद क्यों और कैसे हैं. 

प्रभारी मंत्री के आश्वासन के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई:

उत्तर प्रदेश में मंत्रीमण्डल की शपथ लेने के बाद पहली बार झाँसी आए प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने झाँसी शहर के सारे प्राइवेट अस्पताल और पहूज नदी के तट पर बनी कॉलोनी के जाँच के आदेश जिला प्रशासन को दिए थे.

बाबजूद इसके अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही हुई।

No action against hospital even after Minister instruction

अस्पताल संचालक बेख़ौफ़ होकर नगर निगम की सड़क पर अपना जनरेटर भी रखकर कब्जा किए हुए है और सड़क को पार्किंग बनाए हुए है जिससे राहगीरों को आने जाने में कभी कभी जाम जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है.

बारिश में गिरी पहूज नदी स्थित कॉलोनी की दीवार:

बीते दिनों हुई झाँसी में मुश्लाधार बारिश के चलते पहूज नही के तट पर बनी एक पाश कॉलोनी की दीवार ढह गई जिसके चलते वहाँ रहने वाले लोगो के चहरो पर भी चिंता की लकीरें दिखाई देने लगीं।

जे डी ए ने भी नहीं की कोई कार्यवाही:

झाँसी डवलपमेंट अथॉरटी ने भी प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह के आदेश को नहीं माना. आदेश के बाबजूद भी अभी तक न तो किसी स्थनीय प्राइवेट अस्पतालों और कॉलोनियों पर कोई कार्यवाही की और न ही कोई ठोस कदम अवैध कब्जों के खिलाफ उठाया गया.

सात सितम्बर को आ रहे प्रभारी मंत्री:

अब जब आगामी 7 सितम्बर को फिर प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह को झाँसी आना है. इन सब मे देखना यह होगा कि इस बार प्रभारी मंत्री कोई अवैध अस्पतालों और कॉलोनियों पर ठोस कार्यवाही करेंगे या हर बार की भांति इस बार भी सब देखकर अनजान बनकर चले जाएंगे।

अस्पतालो के जांच के आदेश, फिर भी नहीं हुई कोई ठोस कार्यवाही:

मंत्री मण्डल की शपथ लेने के बाद पहली बार झाँसी आए प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने झाँसी के समस्त अस्पतालों को बिना अनुमति अस्पताल के बेसमेंट में चल रही ओपीडी और आईसीयू के संचालन करने पर कार्यवाही के आदेश दिए गए थे.

 

सीएमओ झाँसी ने नहीं माना आदेश:

लेकिन सीएमओ झाँसी द्वारा प्रभारी मंत्री मोती सिंह के आदेशों को भी ताक पर रखकर आज भी लगभग 90% अस्पताल को बदस्तूर संचालित करवाया जा रहा है. जबकि बिल्डिंग में बना बेसमेंट केवल पार्किंग के लिए होता है. आखिर किसके दिशा निर्देशों में मरीजो की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

 

बड़ी बात तो यह है कई अस्पताल झाँसी एसपी सिटी और झाँसी एसएसपी आवास से चंद कदमों की दूरी पर भी बने हुए है लेकिन फिर भी इस अस्पतालो पर कभी कोई कार्यवाही नही होती आखिर क्यों?

रिपोर्ट: मदन यादव/अभिषेक तिवारी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

Related posts

हरदोई: अर्कवंशी राजभर समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री राजभर

Shivani Awasthi
6 years ago

EVM में गड़बड़ी को लाकर ‘आप’ उत्तर प्रदेश की PC

Divyang Dixit
7 years ago

अस्थायी निवासियों का कराया जायेगा सत्यापन :DGP सुलखान सिंह

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version