प्रदेश की राजधानी में बिल्डर सारे नियमों को ताक पर रखकर अधिकारियों की नाक के तले अवैध निर्माण में लगे हुए हैं| हजरतगंज में लखनऊ-ज़िलाधिकारी के आवास से ही कदमों की दूरी पर अवैध निर्माण जारी है और प्रशासन को कोई खबर ही नहीं है|

  • हजरतगंज में लखनऊ-ज़िलाधिकारी के आवास के पास हलवासिया मार्केट में (प्यूमा शोरूम) के पास ही अवैध निर्माण हो रहा है।
  • मायावती सरकार में करोड़ों रुपए ख़र्च कर हज़रतगंज का सौंदर्यीकरण कराया गया था।
  • मायावती सरकार में सरकारी पैसों से हज़रतगंज में जहाँ पर सौंदर्यीकरण कराया गया था, वहीं पर एक बिल्डर ने कब्जा कर अवैध स्लैब डाली हुई है।
  • बिल्डर ने पहले तो खुली जगह पर अवैध स्लैब डाली और अब शोरूम के अन्दर जाने का रास्ता बना रहा है।
  • अगर यहाँ पर आग लग जाती है, तो एक बड़ा हादसा हो सकता है|

नियम के अनुसार हजरतगंज के स्वरूप को नहीं बदला जा सकता।

  • बिल्डर नियमों को ताक पर रख कर अवैध निर्माण करा रहे हैं।
  • बिल्डर हजरतगंज का स्वरूप बिगाड़ने में लगे हुए हैं।
  • रोजाना ही यहाँ से कई जिम्मेदार अधिकारी गुजरतें हैं, लेकिन अभी तक बिल्डर के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं हुई|
  • क्या जिम्मेदार अधिकारी किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद ही वे कोई कार्यवाई करेंगें?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें