Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सांसद द्वारा गोद लिए गाँवो में भी नही है स्कूल व अस्पताल की कोई व्यवस्था

No arrangement for school and hospital in village for adoption by MP

No arrangement for school and hospital in village for adoption by MP

सांसद द्वारा गोद लिए गाँवो में भी नही है स्कूल व अस्पताल की कोई व्यवस्था

बाराबंकी।  केंद्र सरकार के निर्देश पर सांसद को हर वर्ष एक अति पिछड़े गांव का चयन करना होता है। उस गांव को सांसद आदर्श गांव के तहत केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराया जाता है। दो साल तक जिला प्रशासन की कार्यवाही में कुछ खास नतीजा नहीं निकला। अब प्रदेश में निजाम बदलने के बाद जिला प्रशासन को मिले सख्त निर्देश पर जिम्मेदार अधिकारियों ने इसमें माथापच्ची शुरू कर दी है।

इन गाँवो में न तो स्कूल की व्यवस्था है और न ही अस्पताल की

राज्य सभा सदस्य डा. पीएल पुनिया ने हैदरगढ़ व भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत ने कुर्सी विधान सभा क्षेत्र के गांव चयनित किए है। यह गांव ऐसे हैं, जो अन्य गांवों की अपेक्षा अति पिछड़े हैं। यहां न तो स्कूल की व्यवस्था है और न ही अस्पताल की। अब इन गांवों के विकास का जिम्मा सांसदों पर है। सपा से राज्य सभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा ने सिरौलीगौसपुर के ग्राम धुसेड़िया को सांसद आदर्श ग्राम के तहत गोद लिया है।

तीन सांसदों ने और तीन गांव लेकर उन्हें सांसद आदर्श ग्राम बनाने की ठानी

भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत ने बुधनई के बाद निदूरा के ग्राम दीनपनाह को गोद लिया है। जिसके नोडल अधिकारी डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर हैं। पहले के दो सांसद आदर्श गांवों में भले ही विकास कार्यों का पहिया न घुमा हो लेकिन जिले के तीन सांसदों ने और तीन गांव लेकर उन्हें सांसद आदर्श ग्राम बनाने की ठानी है। इस बार सपा के राज्यसभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा ने अपने गृह तहसील सिरौलीगौसपुर के धुसड़िया गांव को आदर्श ग्राम के रूप में चुना है।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय है सात किलो मीटर दूर

कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य डा. पीएल पुनिया ने टेरादौलतपुर के बाद हैदरगढ़ के ग्राम दतौली चंदा को गोद लिया है। इस गांव में भुलभुलिया, दतौली, दतौली बेहादी, फतेहगंज, बल्लूपुर, प्रहलादपुरवा आदि गांव शामिल हैं। यहां साढ़े 3 हजार की आबादी है। 40 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 42 पिछड़ी और अन्य जातियां हैं।

धुसेड़ियां गांव में 11 सौ की आबादी है और लगभग 750 वोटर

धुसेड़ियां गांव को बेनी प्रसाद वर्मा ने गोद ले लिया है। यह गांव वर्ष 2015 में हुए परसीमन के बाद नई ग्राम पंचायत बनी थी। 11 सौ की आबादी है और लगभग 750 वोटर हैं। यहां के ग्राम प्रधान राम सजीवन है। यहां सिर्फ प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र है। कक्षा 5 के ऊपर पढ़ाई के लिए बच्चे तीन किलो मीटर दूर सिरौलीगौसपुर जाते हैं।

कच्चे मार्ग है, नालियों का अभाव है, सफाई होती नहीं, उच्च विद्यालय नहीं है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

बीजेपी की दूसरी लिस्ट इस दिन होगी जारी!

Dhirendra Singh
8 years ago

यूपी के 5 शहरों में दौड़ेगी मैट्रो, सीएम ने दिया ‘मैट्रो डीपीआर’ तैयार करने का आदेश!

Dhirendra Singh
8 years ago

हरदोई – दीवार गिरने से उसके मलबे के नीचे दबकर महिला की मौत

Desk
4 years ago
Exit mobile version