बसपा के पूर्व मंत्री हाजी याकूब के बेटे फिरोज और उसके गार्डो द्वारा जाम में फंसने पर मारपीट का मामला सामने आया था. हालांकि इस मामले में हाजी याकूब पक्ष का कहना है कि मामले में दोनों ही पक्षों ने शांति से समझौता कर लिया है. वहीँ इस मामले में मेरठ एसएसपी मंजिल सैनी ने समझौता नामा मिलने से इनकार किया है उन्होंने ये भी कहा कि मामले में नियमनुसार कार्यवाही होगी. गौरतलब हो कि कुछ देर पहले याकूब परिवार ने मेरठ के राजमहल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके समझौता नामा पुलिस के समक्ष पेश करने का दावा किया था. जिसके कॉपी भी मीडिया में दिखाई गई थी.

haji yaqube son case

haji yaqube son case

ये था पूरा मामला-

  • बसपा के पूर्व मंत्री हाजी याकूब के बेटे की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है.
  • फिरोज ने गाड़ी जाम में फंसने पर मारपीट कर दी.
  • याकूब के बेटे फिरोज और उसके गार्डो ने जमकर मारपीट की
  • जाम में फंसने पर दुकानदार के साथ मारपीट और अभद्रता भी की

ये भी पढ़ें : हाजी याकूब की गुंडा फैमिली के आगे मेरठ पुलिस सरेंडर!

  • यहाँ तक की दुकानदार को जान से मारने की धमकी भी दे डाली.
  • जबकि दुकानदार ने फिरोज के खिलाफ थाने में दी तहरीर है.
  • पूरा मामला नगर कोतवाली के शोहराब गेट का है.

याकूब की गुंडा फैमिली पार्ट – 2 :

  • फिरोज उसी चाबुक वाली का भाई है जिसने स्कूल में आतंक मचाया था.
  • उस वक्त भी पुलिस याकूब की बेटी को जेल नहीं भेज पाई थी.
  • अब बेटे ने एसएसपी मंजिल सैनी को चुनौती दी है.
  • याकूब के बेटे ने खुलेआम गुंडागर्दी और बंदूक दिखाया
  • उसका कहना है कि दम है तो मेरठ पुलिस अरेस्ट करके दिखाए.
  • लगता है याकूब की गुंडा फैमिली के यहां सरेंडर है पुलिस.

haji yaqub family

पहले याकूब की बेटी ने मचाया था आतंक:

  • स्कूल में लगे CCTV कैमरे में हमलावरों के हाथ में चाबुक साफ़ देखा जा सकता है.
  • ये पिटाई हाजी याकूब कुरैशी के भाई युसूफ कुरैशी के बेटे की पत्नी द्वारा कराई गई है.
  • बता दें कि कुरैशी के भाई के बेटे की पत्नी करीब दर्जन भर गुर्गों के साथ स्कूल पहुंची थी.
  • मारपीट के दौरान बच्चियों का सर दीवार में भी लड़ाया गया.
  • जिससे कई बच्चियों को गंभीर चोटें भी आई.
  • इस दौरान कई बच्चियां दहशत में आकार बेहोश तक हो गईं.
  • गौरतलब हो कि मासूम बच्चियों के साथ की गई इस वारदात को लेकर पोक्सो एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जा सकती है.
  • इस मारपीट का शिकार हुई छात्रा के परिजनों ने इस मामले में थाने में तहरीर दे दी है.

ये भी पढ़ें : अनुराग सिंह की पत्नी ने खोला चौधरी परिवार के खिलाफ मोर्चा! 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें