Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कोई भी प्रवासी श्रमिक सड़क पर घूूमते न मिले:डीएम

DM Hardoi

DM Hardoi

कोई भी प्रवासी श्रमिक सड़क पर घूूमते न मिले:डीएम

तहसील कर्मचारी के साथ प्रवासी श्रमिकों को क्वाराईनटाइन सेंटर भेजा जायेगा
कर्मचारियों की 8-8 घंटे शिफ्टवार थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ड्यूटी लगाने के निर्देश

हरदोई।

जनपद में गैर प्रदेशों से रोडवेज बसों के माध्यम से आ रहे जनपद एवं अन्य जनपदों के प्रवासों श्रमिकों की जांच एवं सम्बन्धित तहसीलों के क्वाराईनटाइन सेंटर पर भेजने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी, जल निगम एवं एसओसी चकबंदी को निर्देश दिये कि अपने सहयोगी कर्मचारियों के माध्यम से रोडवेज बस स्टाप पर आने वाले प्रवासी श्रमिकों में जो श्रमिक गैर जनपदों के है उन्हें रोडवेज बस स्टाप पर ही रोका जाये और उन्हें बस स्टाप से ही संख्या के आधार पर उनके जनपद के लिए रोडवेज बसों के माध्यम से भेजें और जनपद के श्रमिकों को उन्हीं बसों माध्यम से सीधे सीएसएन डिग्री कालेज भेजें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई भी प्रवासी श्रमिक रोडवेज या सड़क पर घूूमते न मिले तथा किसी श्रमिक को पैदल न चलने दिया जाये।
जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव एव ंनायब तहसीलदार कहा कि सीएसएन कालेज जाने बसों से आये प्रवासी श्रमिकों को तहसीलवार बनायें गये काउन्टर पर सम्बन्धित तहसील के लगे कर्मचारियों द्वारा लाया जायेगा और हर काउन्टर पर उपस्थित चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों द्वारा श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी उसके उपरान्त तहसीलवार रोडवेज की लगी बसों में तहसील कर्मचारी के साथ प्रवासी श्रमिकों को सम्बन्धित तहसील के क्वाराईनटाइन सेंटर भेजा जायेगा। उन्होने जांच के दौरान अगर कोई प्रवासी श्रमिक कोरोना संक्रमित पाया जाये उसे तत्काल जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करायें। बैठक में जिलाधिकारी ने रोडवेज एआरएम आरबी यादव को निर्देश दिये कि सीएसएन कालेज से श्रमिकों भेजने हेतु प्रति तहसील पांच-पांच बसों की व्यवस्था करें तथा भीड़ जमा न हो इसके प्रवासी श्रमिकों को शीघ्रता से सुरक्षित उनकी तहसील के क्वाराईनटाइन सेंटर भेजें।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 रावत को निर्देश दिये के सीएसएन कालेज में बनाये गये तहसीलवार काउन्टरों पर आने वाले श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग करने वाले कर्मचारियों की 8-8 घंटे शिफ्टवार 24 घंटे के लिए थर्मल स्क्रीनिंग के साथ डियुटी लगायें। पेयजल व्यवस्था के सम्बन्ध में उन्होने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिये कि सीएसएन कालेज में श्रमिकों के पीने के पानी के लिए टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस लक्ष्मी एन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव आदि उपस्थित रहे।

Related posts

समस्याएं हल करने के लिए जिगर चाहिये- अमित शाह

Divyang Dixit
8 years ago

शातिर चोरों का गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, चार गिरफ्तार

Bharat Sharma
7 years ago

दबंगों ने नाबालिग लड़की का किया अपहरण, जबरन शादी का विरोध करने पर दबंगों ने किया अपहरण, दबंग लड़की के परिवार वालों को दे रहे हैं धमकी, कोई भी कार्रवाई करने पर लड़की को जान से मामने की धमकी, लड़की के भाई ने दर्ज कराया अपहरण का मुकदमा, हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के घोसियाना वार्ड का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version