Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

युद्धों में पाया किसी ने नहीं, सबने खोया ही है- जनपद न्यायाधीश

no-one-has-found-anything-profitable-in-wars-district-judge

no-one-has-found-anything-profitable-in-wars-district-judge

युद्धों में पाया किसी ने नहीं, सबने खोया ही है- जनपद न्यायाधीश

मथुरा-

गिर्राज महाराज लाॅ काॅलेज मथुरा में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद न्यायाधीश विवेक संघल ने कहा कि एक व्यक्ति का अधिकार दूसरे का कर्तव्य होता है।

मथुरा- युद्धों में पाया किसी ने नहीं, सबने खोया ही है- जनपद न्यायाधीश विवेक संघल

जब हम अपने अधिकारों की निरंतर मांग करते रहते हैं और उसका पालन कराने की इच्छा रखते हैं, तो हमें अपने कर्तव्यों की ओर भी ध्यान रखना चाहिए। जब किसी व्यक्ति के अधिकार छिनने लगते हैं, उसके मन में विद्रोह की भावना उत्पन्न हो जाती है और वह लड़ाई का कारण बन जाता है। इसलिए हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की प्रगति में युवाओं का विशेष योगदान होता है। वह निरंतर नई नई शिक्षा प्राप्त करके राष्ट्र एवं राज्य का विकास करते हैं। उन्होंने विधिक छात्रों से अनुरोध किया कि वह शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात गरीब, असहाय, निराश्रित एवं महिलाओं को न्याय दिलाने में अपना पूर्ण सहयोग करें। साथ ही विधिक साक्षात्कार के माध्यम से हर गरीब को उसके अधिकारों के लिए प्रेरित करें और उसको अधिकार दिलाने में अपनी सहायता प्रदान करें।
जनपद न्यायाधीश ने कहा कि भारत देश का लोकतंत्र विश्वप्रसिद्ध है। यहां छोटे पद पर कार्य करने वाला व्यक्ति उच्च से उच्च पद प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि युद्ध या झगड़ों में किसी ने कुछ पाया नहीं है, सभी ने कुछ न कुछ खोया ही है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से अधिकाधिक संख्या में दोनों पक्षों में बैठा कर आपसी समझौते के आधार पर फैसला कराया जाता है, जिसमें दोनों ही पक्षों की जीत होती है, न कोई हारता और न ही कोई जीतता है।
जनपद न्यायाधीश विवेक संघल ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ का उद्देश्य विश्वशांति बनाये रखने के लिए किया गया, जैसे जैसे देश पराधीनता को समाप्त कर स्वाधीनता को प्राप्त करते चले गये, वह संयुक्त राष्ट्रसंघ के सदस्य बनते चले गये। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्रसंघ सभी देशों में शांति एवं समृद्धि लाना चाहता है। उन्होंने कहा कि अनेक देशों में बच्चों की शिक्षा एवं पोषण की स्थिति अच्छी नहीं है, जिसमें संयुक्त राष्ट्रसंघ अपना पूर्ण सहयोग कर रहा है।
कार्यक्रम में अपर जिला जज रणधीर सिंह, अपर जिला जज हरी सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सोनिका वर्मा, स्थायी सदस्य लोक अदालत प्रतिभा शर्मा, बार एसोशिएसन के अध्यक्ष, विद्यालय संस्थापक डाॅ0 जेपी शुक्ला, लाॅ फैकल्टी के चेयरमेन एसके राम एवं विद्यालय के निदेशक आशुतोष शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर एसपी सिटी एमपी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव के साथ भारी संख्या में विद्यालय के लाॅ के छात्र उपस्थित थे।

Report – Jay

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

Related posts

Exclusive: दरोगा के बेटे ने रेप के बाद महिला का बनाया अश्लील वीडियो!

Sudhir Kumar
8 years ago

बोरियों के बीच ट्रक में भरकर ले जा रहे लगभग 15 जानवरों की दम घुटने से हुई मौत

Short News
7 years ago

पीएम मोदी द्वारा गोद लिए जाने के बाद गाँव जयापुर में बहने लगी विकास की गंगा

UPORG DESK 1
8 years ago
Exit mobile version