जंहा एक तरफ यूपी सरकार ‘चलो गाँव की ओर’ पर ध्यान देकर हर सम्भव योजनाओ का लाभ दे रही है और अधिकारियों की नकेल कस रही है तो वही सुलतानपुर जनपद के दूबेपुर ब्लॉक के दूबेपुर गांव में आज़ादी के बाद भी अभी तक न्याय पंचायत भवन न बनने से ग्रामीणों में रोष है. जिसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है बल्कि न्याय पंचायत भवन को कागजो पर बना दिखा कर दौड़ाया जा रहा है।

अब भी पेड़ के नीचे ही होती है पंचायत:

जब इस प्रकरण में ग्राम प्रधान और गांव की महिलाओं से बात की गई तो ग्राम प्रधान ने बताया कि न्याय पंचायत भवन हमारे गाँव मे नही है बल्कि कागजो में हैं और अधिकारी सिर्फ दौड़ा रहे है. जब इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई तो कुछ खास उत्तर वहां से नही मिला बल्कि जनसूचना के आधार पर यह जानकारी जरूर हुई कि इस गाँव मे न्याय पंचायत भवन का निर्माण हुआ है जो कि ग्राम प्रधान की  जानकारी में नही है और गांव की सभी बैठक पेड़ के नीचे ही होती है।

कार्रवाई का आश्वासन:

वहीँ इस प्रकरण पर बी.डी.ओ. इंद्रावती वर्मा से बात की गई तो उनका संतोष जनक जवाब न मिलने से ग्रामीणों में पहले से ज्यादा आक्रोश बढ़ गया है।
जिले के मुख्य विकास अधिकारी राधेश्याम कहते है कि मेरे जानकारी में कोई मामला नही आया है और मीडिया के माध्यम से यह जानकारी हुई  है  इस पर जांच कराई  जाएगी और जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें