Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

ओवरलोड़ वाहनों पर नही कोई रोक

गोंडा में क्षेत्र के कस्बों की सड़कों पर ओवरलोड वाहनों के चलते ट्रक व ट्राली असंतुलित होकर अक्सर पलट जाया करते हैं. जिससे कइयों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. वहीं बचे भी तो ¨जदगी लाचार हो जाती है. परिवहन विभाग आंखें मूंदे हुए है.

 

ओवर लोडिंग ट्रकों पर नही कोई रोक

क्षेत्र में गांवों कस्बों की सड़कों पर खासकर रातों में ऐसे गन्ने लदे ट्रक-ट्राले चलते हैं. जिन पर क्षमता से अधिक भार लदा होता है. जो कई बार असंतुलित होकर पलट जाते हैं. यह हर वर्ष देखने को मिल रहा है. पिछले साल बेलसर क्षेत्र के ही सिसई पुल पर ट्राले के पलटने की घटना हो चुकी है.

लगातार रोड़ हादसे देखने को मिल रहे है…

ऐसे ही लगातार दर्दनाक हादसे देखने व सुनने को मिल रहा है. इनमें कईयों को जान तक गंवानी पड़ी जो बचे उनकी ¨जदगी लाचार हो गयी. लेकिन उससे संबंधित विभाग से कोई लेना-देना नहीं है. क्योंकि कोहरा शुरू होने से पहले हर वर्ष अधिकारियों द्वारा सड़कों पर चलने वाले वाहनों के आगे पीछे रिफ्लेक्टर लगाने के लिए निर्देश दिए जाते हैं. इसका जायजा लेने के लिए अधिकारियों के पास समय नहीं है. जिसका परिणाम यह है कि बिना रिफ्लेक्टर लगे वाहन गन्ना लेकर चलती दिखाई दे रही हैं ऐसे में अगर कोई हादसा होता  है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?

बड़ी घटना की राह  देख रहे है अधिकारी

छोटे कस्बों में ट्रकों व वाहनों की ओवर लोडिंग पर कोई रोक नही एेसे में हालात को देख कर यही लगता कि अधिकारी बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहे है.जब की नियम यह है कि वाहनो के वजन के अनुसार ही उन पर वजन लादा जाए लेकिन वाहनों में ओवरलोडिंग होते हुए  व नियमों की धज्जियां उडाते  हुए हम साफ तौर पर देख सकते है.

हमारी अन्य खबरो के लिए यहा पर क्लिक करे-  कानपुर से 96 करोड़ रुपए के पुराने नोट हुए बरामद

Related posts

झाँसी : प्रेमी पर विवाहित महिला का फरसे से गला काटकर हत्या करने का आरोप

Short News Desk
6 years ago

भरे बाज़ार साइकिल सवार दूध व्यापारी पर नकाबपोश बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, सरेराह डंडों से जमकर की पिटाई, दूध वाला गंभीर घायल, बेख़ौफ़ बदमाश सीसीटीवी में हुए कैद, व्यपारियों ने साहस का परिश्चय देकर दूध वाले को बदमाशों से छुड़वाया, बेख़ौफ़ बदमाश हुए फरार, बुलन्दशहर सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के चौधरीवाडा की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अयोध्या:- जनपद में धारा 144 की अवधि बढ़ाई गई।

Desk
2 years ago
Exit mobile version