योगी सरकार यातायात नियमों को लेकर सख्त है। इस सख्ती का खामियाजा अब उन लोगों को भुगतना होगा, जिन्हें हेलमेट पहनने की आदत नहीं है। नए नियम के मुताबिक, सोमवार से बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल पंप पहुंचने वाले लोगों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। यदि कोई पेट्रोलकर्मी इस नियम का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी के जरिए पेट्रोल पंप पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। बता दें, केंद्र में मोदी सरकार ने यातायात नियमों को लेकर कई कड़े संशोधन किए हैं।
कार चालकों पर भी लागू होगा नियम
- सोमवार से जो कार चालक बिना सीट बेल्ट लगाए पेट्रोल लेने पहुंचेगा, उसे पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
- नियम को लागू करने के पीछे सड़क हादसों को रोकने का मकसद है।
- सीट बेल्ट नहीं लगाने और हेलमेट नहीं पहनने से साल भर में लाखों मौतें होती हैं।
- इस नियम को लागू करने को लेकर एसएसपी पेट्रोल पंप एसोसिएशन के साथ अहम बैठक भी कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: तम्बाकू के खिलाफ प्रदेश भर में चलाया जायेगा जागरूकता अभियान!
योगी सरकार में ‘नो ट्रैफिक रूल, नो फ्यूल’
- केंद्र में मोदी सरकार यातायात नियमों को लेकर कई अहम संशोधन कर चुकी है।
- इसी नक्शे कदम पर अब योगी सरकार यूपी में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में जुटी है।
- इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में ‘नो ट्रैफिक रूल, नो फ्यूल’ के नियम को पालने करने का आदेश दिया था।
सीसीटीवी कैमरों से रहेगी पंपो पर नजर
- एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार ने बताया कि सभी पेट्रोल पंप इस नियम का पालन कर रहे है या नहीं।
- इस पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी।
- बकौल एसएसपी लखनऊ में करीब 194 पेट्रोल पंप हैं और लगभग सभी पंपों पर कैमरे लगे हैं।
- जिन पंपों पर कैमरे नहीं भी लगे हैं वहां कैमरों की व्यवस्था की जाएगी।
- एसएसपी ने कहा कि जिन पेट्रोल पंपों पर इस नियम का पालन नहीं होगा तो उन पंपों पर कार्यवाई की जाएगी।