उत्तर प्रदेश के झाँसी जनपद के 2 दिवसीय दौरे पर आए नोडल अधिकारी व विशेष सचिव चिकित्सा ने आज जिले के बड़ागाँव ब्लॉक में स्थित ब्लॉक आफिस, सीएचसी बड़गांव और थाना बड़ागाँव का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के उपरांत सीएचसी बड़ागाँव में प्रसूता मरीजो को दी जाने वाली सुविधाओं और वार्ड का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश भी दिए।

फरियादियो को बैठने के लिए नहीं मिलती कुर्सी :

आज थाना बड़ागाँव में विशेष सचिव व नोडल अधिकारी झाँसी के निरीक्षण को मद्देनजर रखते हुए बड़ागाँव थाना प्रभारी द्वारा साफ सफाई और सारे रजिस्टरों व कार्यालय को स्वच्छ रखा लेकिन नोडल अधिकारी के निरीक्षण ने कुछ घण्टे पहले ही अपनी फरियाद लेकर थाने आई महिला को बैठने के लिए कुर्सी भी उपलब्ध नही हुई।

यही नहीं फरियाद करने पहुंचे महिला सिपाही ने भी फरियादी को कुर्सी पर बैठने के लिए नहीं कहा। जब नोडल अधिकारी के आगमन से पूर्व थाने का ये हाल है तो आप समझ सकते है कि आम दिनों में जनता का क्या हाल होता होगा। इस फ़ोटो में आप समय और दिनांक साफ देख सकते है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें