Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Noida : पुलिस आयुक्त आलोक सिंह की पहल,महामारी को देखते हुए जिले में वर्चुअल मीटिंग सिस्टम की हुई शुरुआत, फरियादियों को मिलेगा लाभ

लख़नऊ। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने एक अच्छी पहल की है। जिससे ना कोरोना महामारी के इस दौर में आम जनमानस को काफी लाभ मिलेगा। यहां की पुलिस ने कोरोना काल  में फरियादियों को अपनी शिकायत थाने में दर्ज कराने में मुश्किलों का सामना ना करना पड़े इस लिए वर्चुअल मीटिंग सिस्टम के जरिए पुलिसिंग की शुरुआत की गई है।

वर्चुअल मीटिंग सिस्टम के तहत फरियादियों को लाभ।

जिले में वर्चुअल मीटिंग सिस्टम के जरिए पुलिसिंग की शुरुआत की गई है जिसमें फरियादी इंटरनेट के जरिए अपनी तहरीर पुलिस अफसरों के सामने दे सकेंगे। वहीं पुलिस अधिकारी भी आपस में वर्चुअल मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालने का काम करेंगे। गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने ऑनलाइन वर्चुअल सिस्टम की शुरुआत की है जिसके जरिए फरियादी अपनी तहरीर और सुझाव लेकर ऑनलाइन सीधे संबंधित अधिकारी से बात कर सकेंगे। इस सुविधा के तहत फरियादी हर दिन 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच अपनी शिकायत या सुझाव थाने में दर्ज करा सकते हैं।

वर्चुअल ऑनलाइन सिस्टम के जरिए अधिकारी भी करेंगे मीटिंग।

लोगों को दिन में एक घंटे के लिए यह सुविधा दी गई है कि वे इंटरनेट के जरिए पुलिस अधिकारियों के सामने शिकायत और सुझाव दे सकते हैं। स्कैनर के जरिए अपनी तहरीर को ऑनलाइन वे जमा कर सकते हैं। थाना प्रभारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी आपस में इसी वर्चुअल ऑनलाइन सिस्टम के जरिए मीटिंग करेंगे। पुलिस आयुक्त ने खुद जनसुनवाई कर इस सुविधा की शुरुआत की है।

सभी की सुरक्षा के लिहाज से पुलिस आयुक्त ने की शुरुआत।

इस बारे में और जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि कोरोना की वजह से लोगों को आने-जाने में समस्या आ रही है, इससे संक्रमण का खतरा जनता को भी है और अफसर भी वायरस की चपेट में आ सकते हैं। लोग अपनी शिकायतें लेकर पुलिस के पास नहीं आ पा रहे हैं इसलिए सोमवार से जिले में वर्चुअल मीटिंग सिस्टम की सुविधा आम जनता को दी गई है। इसके जरिए पुलिस अफसर भी मीटिंग कर पुलिसिंग करेंगे।

Related posts

सपा के वरिष्ठ नेता का लखनऊ में हुआ निधन

Shashank
7 years ago

ओवरलोड वाहनों पर 10 गुना टोल टैक्स, 2015 का आदेश अब लागू किया जाएगा, ओवरलोड ट्रकों को टूलिंग चार्ज देना होगा, 1 हजार रुपए टूलिंग चार्ज देना होगा अब।

Desk
7 years ago

बलिया: भाजपा सांसद के खिलाफ विधायक सुरेंद्र सिंह ने खोला मोर्चा

Shashank
6 years ago
Exit mobile version