सरकार के शुरुआती साल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी में मेट्रो सेवा शुरू करने की बात कही थी। अपनी इस बात पर अमल करते हुए उन्होंने लखनऊ में मेट्रो कार्य को शुरू किया जो अब अपने अंतिम चरण में भी पहुँच चुका है। इसके अलावा उन्होंने इलाहाबाद, कानपुर के साथ ही नोएडा में भी मेट्रो शुरू करने का वादा किया था।

एनएमआरसी को मिली केंद्रीय सहायता :

  • बीते दिनों नोएडा में चल रहा मेट्रो निर्माण कार्य पर्याप्त धन न होने की वजह से रुक गया था।
  • केंद्र सरकार से नोएडा मेट्रो प्रोजेक्ट को अब मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए एक अच्छा बजट मिल गया है।
  • आर्थिक सहायता मिलने के बाद एनएमआरसी मेट्रो प्रोजेक्ट को दिसंबर 2017 तक शुरू करने का विचार कर रहा है।
  • केंद्र सरकार द्वारा 1035.32 करोड़ रुपए का बजट बजट स्वीकृत किया गया है।

यह भी पढ़े : विश्वविद्यालय का शिलान्यास और लोकार्पण दोनों किया- सीएम अखिलेश

  • इस खबर के बाद अधिकारियों के अनुसार नोएडा मैट्रो का ट्रायल अगले तीन-चार महीने में शुरू हो जाएगा।
  • उसके कुछ दिन बाद हम आम जनता के लिए मैट्रो सेवा शुरू कर देंगे।
  • अगर मेट्रो निर्माण कार्य इसी तेजी के साथ होता रहा तो इससे पहले भी सेवा शुरू हो सकती है।
  • नोएडा मेट्रो के का पूरा कॉरिडोर 29.7 किमी का है जिसके बीच में 21 स्टेशनों का निर्माण किया हो रहा है।

यह भी पढ़े : बीजेपी सांसद वरुण गांधी बने गरीबों के मसीहा !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें