गाजियाबाद नोएडा इलाके में आवास आवंटन गंभीर समस्या बन गया है. सालों से मोटी रकम दे चुके लोगों को आवास नहीं मिला है. वहीँ आम्रपाली के सीईओ और मालिक अनिल शर्मा के दामाद को पुलिस ने ऑफिस से ही गिरफ्तार कर लिया था. पूरा मामला राजस्व के 4 करोड़ का था. वहीँ पूरे मामले में नोएडा पुलिस और आम्रपाली के बीच का रिश्ता निवेशकों के समझ में नहीं आ रहा है.

नोएडा पुलिस दर्ज नहीं करती है FIR:

  • ऐसा लगता है नोएडा पुलिफ्रॉड आम्रपाली के साथ खड़ी है.
  • आम्रपाली के खिलाफ नोएडा में FIR नहीं हो रही है.
  • सभी थानों को मौखिक निर्देश दिए गए हैं.
  • बिल्डर के खिलाफ FIR केवल कप्तान के कहने पर ही दर्ज होगी
  • धोखाधड़ी का शिकार ग्राहक FIR तक नहीं कर सकता है.
  • आम्रपाली 60 हजार निवेशकों का 19 हजार करोड़ लूट चूका है.
  • बैंकों ने आम्रपाली का मुख्यालय तक जब्त कर लिया था.
  • लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
  • निवेशक 7 साल से दर-दर की ठोकर खा रहें हैं.
  • ऐसे में सवाल उठता है कि किसके दबाव में पुलिस आम्रपाली पर शिकंजा कसने से कतरा रही है.

विजय माल्या की राह पर है अनिल शर्मा:

  • नोएडा के निवेशकों के लिए बहुत बुरी खबर है.
  • आम्रपाली पर बैंकों का अरबों का कर्ज बकाया है.
  • अब आम्रपाली की प्रापर्टी की बैंक की बोली लगेगी.
  • आम्रपाली की प्रापर्टी एचडीएफसी बैंक ने जब्त कर ली है.
  • आम्रपाली कार्पोरेट आफिस की नीलामी होगी.
  • अनिल शर्मा खुद को दीवालिया घोषित करना चाहते हैं
  • नोएडा में 60 हजार से ज्यादा निवेशक आम्रपाली में फंसे हुए हैं.
  • निवेशकों का 19 हजार करोड़ अनिल शर्मा ने दबाया है.
  • अनिल शर्मा क्या विजय माल्या की राह पर है?
  • खुद को दीवालिया दिखाने की राह पर क्यों हैं?

आम्रपाली बिल्डर का दामाद गिरफ्तार:

  • आम्रपाली बिल्डर के मालिक अनिल शर्मा के दामाद को गिरफ्तार कर लिया गया है.
  • पुलिस ने आम्रपाली बिल्डर के निदेशक को अरेस्ट किया है.
  • 4 करोड़ रुपए राजस्व हड़पने के मामले में ये गिरफ्तारी हुई थी.
  • आम्रपाली बिल्डर के दफ्तर से ही दामाद की गिरफ्तारी हुई थी.
  • एसडीएम दादरी के निर्देश पर पुलिस ने गिरफ्तारी की थी.
  • दामाद रितिक आम्रपाली बिल्डर्स में सीईओ भी है.
  • रितिक पर 4 करोड़ राजस्व हड़पने का आरोप लगा था.
  • इसी बिना पर पुलिस ने रितिक को गिरफ्तार किया था.

आम्रपाली पर एफआईआर करने की मांग:

  • आम्रपाली बिंल्डर के दफ्तर पर निवेशकों का हंगामा कर रहे थे.
  • 5 से अधिक प्रोजेक्टों के निवेशक प्रदर्शन कर रहे थे.
  • पजेशन न मिलने से परेशान निवेशक प्रदर्शन करने पहुंचे थे.
  • आम्रपाली पर एफआईआर करने की मांग भी उनके द्वारा की जा रही थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें