उत्तर प्रदेश में अगले महीने आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान होना है. ऐसे में सभी जिलों में चुनाव की तैयारी के लिए पुख्ता इंतज़ाम किये जा रहे हैं. आगामी चुनाव के चलते प्रदेश भर में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी कदम में यूपी के शाजहंपुर में आज दुसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है . नामांकन के मद्देनजर शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट में बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बता दें कि दुसरे चरण का मतदान 15 फरवरी को किया जाएगा. नामांकन के लिए आने वालों को नामांकन स्थल से 200 मीटर से पहले ही रोक दिया जायेगा. सिर्फ नामांकन करने वाले प्रत्याशी को ही नामांकन स्थल पर जाने दिया जाएगा. यही नही चुनाव निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार आचार संहिता का उल्लंघन को भी रोका जायेगा. इसी लिए नामांकन के दौरान कोई झंडा या अन्य प्रकार की प्रचार करने वाली सामग्री को सख्ती से रोका जाएगा.
शाहजहाँपुर दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू !
