उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 3 दिसंबर को चिंगरावठी गांव में हुए बवाल के 10 दिन बाद गांव के दो और नामजद आरोपी मोहित और नितिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो फुटेज से पहचान करने के बाद दोनों की गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले जीतू फौजी समेत नौ आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। हालांकि मुख्य आरोपी योगेश राज सहित 16 नामजद अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इनके खिलाफ कोर्ट की तरफ से गैर जमानती वारंट जारी किया जा चुका है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए चिंगरावठी, महाब, नयाबांस समेत अन्य गावों में लगातार दबिश दे रही है। दूसरी तरफ इस मामले में नामजद फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि स्याना थाना क्षेत्र के चिंगरावठी चौकी क्षेत्र में 3 दिसंबर को हुए बवाल के मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपियों के खिलाफ न्यायालय ने एनबीडब्ल्यू कुर्की नोटिस चस्पा करने के आदेश जारी किए। इस दौरान एक माह में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं होने या सरेंडर नहीं करने पर कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। 3 दिसंबर को चिंगरावठी चौकी क्षेत्र में हुए बवाल के बाद पुलिस ने 27 नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस अब तक 11 आरोपियों की पहचान वीडियो के माध्यम से कर उन्हें गिरफ्तार कर चुकी है। बुधवार को पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी योगेश 27 अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से एनबीडब्ल्यू/82 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत आदेश ले लिए हैं। अगर ये आरोपी एक माह में गिरफ्तार सरेंडर नहीं करते हैं तो पुलिस कुर्की करेगी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें