Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

नूरपुर उपचुनाव: सपा प्रत्याशी नईमुल हसन 6211 वोट से जीते

noorpur bypoll live counting sp leading bjp losing naimul hasan

लगातार बढ़त बना कर रखने वाले सपा उम्मीदवार ने नूरपुर उपचुनाव में जीत दर्ज करवा दी हैं.

समाजवादी प्रत्याशी नईमुल हसन ने नूरपुर विधानसभा उपचुनाव जीत लिया हैं. उनका मुकाबला भाजपा की अवनि सिंह से था. नईमुल हसन ने भाजपा की अवनि सिंह को 6211 वोटो से हराया.

सपा प्रत्याशी को 94631 वोट मिले, वहीं अवनि सिंह को  88420 वोट मिले.

 

यूपी की राजनीति के लिए ये उपचुनाव काफी अहम् हैं. मतगणना में आये परिणामों से भी साफ़ हो रहा हैं कि ये चुनाव भाजपा बनाम गठबंधन का हैं. जिसमे भाजपा पिछड़ती नज़र आ रही हैं.

लगातार बढ़त में रही सपा:

23वें दौरे में समाजवादी प्रत्याशी नईमुल हसन 10401 वोट से आगे रहे .

उन्हें 23वें राउंड में 88729 वोट मिले.

23वें दौर में प्रत्याशी अवनी सिंह को 74470 वोट मिले.

नूरपुर विधानसभा उपचुनाव:

वहीं नूरपुर विधानसभा उपचुनावों में अभी तक हुई मतगणना में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नईमुल हसन को 53771 वोट मिले है. उनका मुकाबला भाजपा की अवनि सिंह से हैं. भाजपा प्रत्याशी अवनी सिंह को 48589 वोट मिले.

14वें राउंड तक सपा प्रत्याशी नईमुल हसन भाजपा की अवनि सिंह से 5182 वोट से आगे चल रहे हैं

गठबंधन की ताकत के सामने विफल भाजपा:

कर्नाटक के बाद अब यूपी के कैराना और नूरपुर में भी भाजपा गठबंधन के सामने कमजोर पढ़ते नजर आ रही हैं. खुद सीएम योगी ने इन चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए कई रैलियां की.

इतना ही नहीं मतदान से एक दिन पहले पीएम मोदी ने भी बागपत में जनसभा की .

हालाँकि उस जनसभा का उद्देशय एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करना था. लेकिन भाजपा ने पीएम के इस दौरे को उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए इस्तेमाल किया.

लेकिन इन रैलियों का असर भी विपक्षियों के गठबंधन के सामने बेअसर होता नज़र आ रहा हैं.

28 को हुए थे चुनाव:

लोकसभा की चार और विधानसभा की नौ सीटों पर 28 मई को हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। जनता द्वारा किये गए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है।

लोकसभा सीटों में यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर और नगालैंड की सीट है.

वहीं विधानसभा की जिन नौ सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आएंगे उसमें कर्नाटक की राजाराजेश्वरी नगर सीट भी शामिल है।

इन सीटों के रुझान आना शुरू हो गए हैं और उत्तर प्रदेश के नूरपुर से रुझान सामने आ चुका है जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।

इसके अलावा अब कैराना से भी रुझानों के नतीजे सामने आ रहे हैं।

Related posts

लखनऊ- सुविधाओं से युक्त महामण्डियां विकसित होंगी

kumar Rahul
7 years ago

बदायूं-तमंचे के बल पर पशु व्यापारी से लूटे 50 हजार

kumar Rahul
7 years ago

कैराना उपचुनाव: विपक्ष का सेनापति रण के लिए नहीं तैयार

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version