नहीं मिला आवारा पशुओं से निजात,कड़कड़ाती ठंड में भी किसान रखवाली करने पर मजबूर

  • मऊ: आवारा पशुओं (गाय-सांड) से किसानों को अभी तक नहीं मिली कोई राहत |
  • घर से दूर कड़कड़ाती ठंड में किसान हाथ में टोर्च लेकर खेतों में गेहूं की फसल की रखवाली करने को हैं मजबूर |
  •  कड़कड़ाती ठंड में किसानों को खुले आसमान के नीचे बितानी पढ़ रही है रात।
  • 10 जनवरी रही है सी एम की डेड लाइन कि आवारा पशुओं को बन्द करें बाड़े में |
  • लेकिन अभी तक जनपद में हुई है कार्रवाई के नाम पर भूमि चिन्हित |
  • खुलेआम पशु विचर रहे सड़कों और खेतों में।

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें