इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के इस साल होने वाले छात्रसंघ चुनाव 30 सितम्बर को होगा.

चुनाव की तैयारी शुरू-

  • किसी ज़माने में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को राजनीति का नर्सरी कहते थे.
  • अब छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
  • चुनाव के पर्चे दाखिले का काम आज से होगा.
  • दक्षता भाषण 28 सितंबर को कराया जाएगा.
  • 30 सितम्बर को वोटिंग होगी और उसी दिन देर शाम से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.

पहली बार नोटा का विकल्प-

  • यह पहला मौका होगा जब इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के चुनाव में नोटा का भी विकल्प होगा.
  • बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों के नाम के साथ ही नोटा विकल्प होगा.
  • हालांकि नोटा के वोटों का असर हार-जीत पर नहीं पड़ेगा क्योंकि इस पर पड़े वोटों को नतीजों में शामिल नहीं किया जाएगा.
  • यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि नोटा के ज़रिये उम्मीदवारों की सामूहिक लोकप्रियता को परखने की कोशिश की जाएगी.

पिछले साल के चुनाव नतीजे-

  • इस बार चुनाव में बीजेपी छात्र संगठन एबीवीपी और यूपी सत्ता पर काबिज सपा की प्रतिष्ठा दांव पर है.
  • पिछले साल चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अध्यक्ष पद जीता था.
  • जबकि बाकी सीटों पर एबीवीपी को कामयाबी मिली थी.
  • एनएसयूआई, आइसा और प्रतियोगी छात्र मोर्चा व बीएसपी की छात्र विंग को करारी हार का सामना करना पड़ा था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें